करौली ब्यूरो रिपोर्ट। 

मासलपुर पुलिस थाने के एक लांगरी के बेटी की शादी में पूरा थाना उसका परिवार बन गया। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लांगरी की शादी में जब पुलिसकर्मी भात भरने पहुंचे तो लांगरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिसकर्मियों की इस सराहनीय पहल को लेकर एसपी ममता गुप्ता ने भी पीठ थपथपाई है।

मासलपुर थाना अधिकारी परसोत्तम सिंह ने बताया कि थाने में कार्यरत लांगरी नाहर सिंह की बेटी मंजू की 22 जून को शादी थी। लांगरी की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सभी पुलिसकर्मियों ने सहयोग कर शादी में भात भरने का फैसला किया। पुलिसकर्मियों ने आपसी सहयोग से करीब 1 लाख 28 हजार 700 रुपए से बर्तन, जेवरात, कपड़े, बिस्तर, टीवी, फ्रिज, बक्शा सहित दैनिक उपयोग का सामान मायरे में दिया है।

थाना अधिकारी ने बताया कि लांगरी नाहर सिंह बहुत कम मानदेय पर काम करता है। जिससे उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। नाहर सिंह की पत्नी का काफी समय पहले बीमारी से निधन हो गया था। नाहर सिंह की एक बेटी और 4 बेटे हैं। चारों बेटे अभी बेरोजगार हैं। ऐसे में जब नाहर सिंह को अपनी बेटी की शादी के लिए परेशान होते देखा तो सभी पुलिसकर्मियों ने सहयोग का फैसला लिया। सभी पुलिसकर्मी हंसी खुशी सामान लेकर जब मायरा भरने पहुंचे तो नाहर सिंह की आंखें भर आई और परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मियों का स्वागत किया।