सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर नगर परिषद की टीम ने सब्जी विक्रेताओं के गहन विरोध के बावजूद पुराने शहर में संचालित सब्जी मंडी को खाली करा दिया। न्यायालय के आदेशों की पालना में नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी खाली कराने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक शहर निवासी राजेन्द्र साहू द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका लगाई गई थी। जिसमें बताया गया था कि पुराने शहर में संचालित सब्जी मंडी सार्वजनिक नेहरू उद्यान के लिए आवंटित भूमि पर संचालित की जा रही है। याचिकाकर्ता ने सब्जी मंडी को खाली कराकर उक्त जगह पर पार्क विकसित करने की मांग की। याचिका पर न्यायालय ने नगर परिषद को उक्त जगह पर संचालित सब्जी मंडी को हटाकर जगह खाली कराकर पार्क विकसित करने के आदेश नगर परिषद को दिया। न्यायालय के आदेशों की पालना में नगर परिषद की टीम दल बल के साथ सब्जी मंडी पंहुँची और सब्जी विक्रेताओं के घोर विरोध के बीच सख्त अपनाते हुए सब्जी मंडी को खाली करा दिया। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं द्वारा नगर परिषद की कार्यवाही का जमकर विरोध किया गया। मगर नगर परिषद की टीम ने पुलिस के सहियोग से सब्जी मंडी को पूरी तरह से खाली करा दिया और सभी सब्जी विक्रेताओं की दुकानों को हटवा दिया। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि वे करीब 27 सालों से उक्त जगह पर सब्जी की दुकानें लगा रहे है मगर नगर परिषद द्वारा सब्जी विक्रेताओं की एक नही सुनी और सब्जी मंडी को उजाड़ दिया गया। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी खाली कराने से करीब 60 से 70 सब्जी विक्रेता सड़क पर आ गए और उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। सब्जी विक्रेताओं ने नगर परिषद से पुराने शहर में सब्जी मंडी संचालित करने के लिए अन्य जगह आवंटित करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ