जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, विदेश में बैठकर उसकी गैंग चलाने वाले सतविंद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, भांजा सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत 14 गैंगस्टर्स को आतंकी सूची में शामिल किया है।

इसके अलावा सूची में जग्गू भगवानपुरिया, विक्रमजीत उर्फ विक्रम बरार, वरिंदर प्रताप सिंह उर्फ काला राणा, जोगिंद्र सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राजू बसोड़ी, अनिल चिप्पी, नरेश यादव और शाहबाज अंसारी भी शामिल हैं।

लॉरेंस अभी दिल्ली पुलिस की क्राइम बांच की हिरासत में है। दरअसल, वह काफी समय से बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद था। यहां से उसे गुजरात पुलिस ने एक आपराधिक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया था।

इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक मामले को लेकर मई के आखिरी हफ्ते में ही उसे कस्टडी में लिया था। तब से कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज रखा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि सभी आरोपियों के परिजनों की भूमिका की जांच जारी है। इसके अलावा लॉरेंस पर विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक दलप्रती डल्ला के साथ साजिश रचने का आरोप है।

यह भी आरोप है कि लॉरेंस ने अपने गुर्गों से कमाई मोटी रकम विदेशों में इन्वेस्ट की है। इधर, एनआईए ने एक आरोपी काला राणा के पिता को आरोपी भी बनाया गया है।

दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा कि एनआईए के आरोपपत्र में गैर कानूनी कारोबार की बात तो है पर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे पर आरोप स्पष्ट नहीं हैं।

सलमान को धमकी देने पर आया चर्चा में

  • राजस्थान में रहने के दौरान लॉरेंस हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आया था। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी गैंग ने की।
  • रोहित बॉक्सर भी उसी का गुर्गा है। रितिक बॉक्सर ने फिरौती नहीं मिलने पर जयपुर में जी-क्लब पर फायरिंग करवाई थी।
  • गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या भी इसी गैंग के रोहित गोदारा ने की।

लॉरेंस गैंग ने ही राजू ठेहट-मूसेवाला की हत्या की, अब फॉलोअर्स घटेंगे

एनआईए ने चार्जशीट में लॉरेंस व अन्य पर युवाओं को बरगलाकर भर्ती करने और उनका गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं। लॉरेंस इन युवाओं का प्रयोग अपने गलत मनसूबों को पूरा करने व आतंकी खेल में प्रयोग कर रहा है।

हथियारों की खरीदकर युवाओं के हाथ में थमाकर फिरौती जैसे अपराध किए जा रहे हैं। इसके लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है।

अब लॉरेंस के आतंकी श्रेणी में आने के कारण गैंग के फॉलोअर्स और सहयोगी कम हो जाएंगे। क्योंकि देश विरोधी गतिविधि की बात आते ही लोगों की भावनाएं बदल जाती हैं।

  • अभी लॉरेंस गैंग के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स व छोटे बदमाश राजस्थान से थे। क्योंकि यहां आनंदपाल गैंग भी लॉरेंस से जुड़ गई थी।

दो दिन में गैंगस्टर रोहित-रितिक से जुड़े हिस्ट्रीशीटर के मकान जमींदोज

  • राजस्थान में 11864 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें से 580 की नई हिस्ट्रीशीट खोली है।
  • 5030 हिस्ट्रीशीटर्स की संपत्ति का रिकॉर्ड तैयार। 10 की संपत्ति पर बुलडोजर चल चुका।
  • बीकानेर 12 जून- गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे दानाराम के मकान पर बुल्डोजर चलाया। दानाराम 50 हजार का इनामी।
  • 11 जून- हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोड़ा के ऑफिस के आगे कब्जा ध्वस्त। अरोड़ा पर 35 केस।
  • हनुमानगढ़ 12 जून- रितिक बॉक्सर के गुर्गे मणिशंकर का अवैध कब्जा हटाया। उस पर फिरौती-तस्करी सहित 14 केस।
  • श्रीगंगानगर 5 जून- महिला अपराधी का मकान जमींदोज किया। अवैध कब्जा था। उषा पर 13 केस दर्ज।
  • गया था। ऊषा का मकान अवैध कब्जे की जमीन पर बनाया हुआ था। उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी सहित 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
  • पाली 7 अप्रैल- हिस्ट्रीशीटर भंवरसिंह मंडली के अवैध कब्जे ध्वस्त किए। इससे पहले 20 मार्च को उसके भाई हिस्ट्रीशीटर जबरसिंह व भतीजेर प्रवीणसिंह व भरतसिंह के अवैध कब्जे ध्वस्त किए। इन सभी पर 87 केस दर्ज है।
  • इसके अलावा राजस्थान पुलिस ने इस साल में अब तक 71 बदमाशों के खिलाफ राजपासा का इस्तगासा पेश कर दिया।