अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
विधानसभा चुनावों को देखते हुए अजमेर सहित राज्य के 26 जिलाें में अध्यक्षाें के खाली पड़े पदों काे भरने काे लेकर कांग्रेस मुख्यालय से दाे-तीन दिन में लिस्ट जारी हाे सकती है। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और गाेविंद सिंह डाेटासरा की बैठक के बाद अध्यक्ष और अन्य पदाें की दाैड़ में शामिल नेताओं की उम्मीदाें काे पंख लग गए हैं।
अजमेर में शहर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस नेता हेमंत भाटी, पूर्व विधायक डा. श्रीगाेपाल बाहेती, दीपक हसानी और देहात अध्यक्ष पद के लिए डेयरी चेयरमेन रामचंद्र चाैधरी, संग्राम गुर्जर और प्रदीप अग्रवाल के नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं।
पूर्व अध्यक्ष विजय जैन लगातार सात साल पद पर रह चुके हैं, पार्टी के नियमाें का पालन किया गया ताे उन्हें दुबारा अध्यक्ष बनने के लिए पांच साल का अंतराल पूरा करना हाेगा। कांग्रेस के उदयपुर अधिवेशन में यह घाेषणा की गई थी।
सचिन पायलट, रघु शर्मा और राठाैड़ का रहेगा प्रभाव
शहर और देहात अध्यक्षाें की नियुक्ति में पूर्व डिप्टी सीएम पायलट, पूर्व मंत्री रघु शर्मा और राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह राठाैड़ का प्रभाव रहेगा। दाैड़ में शामिल हेमंत भाटी पायलट समर्थक हैं, अभी प्रदेश अध्यक्ष डाेटासरा की भी गुड बुक में हैं।
भाटी समर्थक ब्लाक अध्यक्ष निर्मल बैरवाल और पवन ओढ़ की नियुुक्ति इसका नतीजा है। श्रीगाेपाल बाहेती काे मुख्यमंत्री गहलाेत और राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठाैड़ का समर्थक माना जा रहा है। देहात अध्यक्ष की दाैड़ में सबसे आगे डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चाैधरी भी गहलाेत और राठाैड़ का दामन थाम कर आगे बढ़ रहे हैं। संग्राम गुर्जर काे पायलट समर्थक और प्रदीप अग्रवाल काे रघु शर्मा समर्थक माना जाता है।
रद्द की गई 85 सचिवों की नियुक्ति भी नए सिरे से हाेगी | प्रदेश में अजमेर सहित 26 जिलाध्यक्षों के पद पिछले तीन साल से खाली हैं। पिछले दिनों रद्द की गई 85 सचिवों की नियुक्ति भी नए सिरे से हाेगी। पूर्व में जारी की गई सचिवाें की सूची में अजमेर से कैलाश झालीवाल का नाम शामिल था। इसपर राेक लग गई थी। दाे-तीन दिन में सचिवाें की नियुक्ति की भी घाेषणा की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ