उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस पार्टी स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने साफ कहा कि अब धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित करने वालों की चाल को जनता समझ चुकी है। गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भाजपा को निपटाएगी।
गहलोत मंगलवार को उदयपुर की लेकेंड होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में बजरंग बली की जय बोलकर बटन दबाओ का नारा भी नहीं चला। अब लोग समझ गए है। गहलोत ने कहा- इस बार राजस्थान में हम लोग चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ेंगे, हमने क्या किया है। उसका मुकाबला विपक्ष करें। उन्होंने फिर कहा कि हमने वसुंधरा सरकार की कोई योजना बंद नहीं की, ये काम वे ही करते है, हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं को वे बंद कर देते है।
विपक्ष के पास बहुत पैसा, हम कम संसाधन से लड़ेंगे
गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- ये लोगों को भड़काएंगे। इनके पास इतना पैसा हो गया की कोई सोच नहीं सकता। हमारे पास कम संसाधन है और हम उसी से चुनाव लड़ेंगे। हमारे साथ जनता होगी क्योंकि हमारी कथनी व करनी में अंतर नहीं है।
हम भाजपा को निपटा कर सरकार भी बनाएंगे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के कांग्रेस ही कांग्रेस को निपटाएगी के सवाल पर गहलोत ने कहा कि हम भाजपा को निपटा कर प्रदेश में फिर हमारी कांग्रेस की सरकार को रिपीट करेंगे। वे बोले जहां जा रहा हूं वहां अच्छा माहौल दिख रहा है।
उदयपुर के धानमंडी में पब्लिक मीटिंग की इच्छा है
गहलोत ने कहा कि उदयपुर शहर के धानमंडी में उनकी पब्लिक मीटिंग करने की इच्छा है। वे बोले वहां किसी और पार्टी की सभा हुई होगी पर कांग्रेस की सालों से नहीं हुई है।
0 टिप्पणियाँ