सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित लक्ष्मी मैरिज गार्डन में भाजपा द्वारा केन्द्री की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी सहित प्रबुद्धजन शामिल हुए। सम्मेलन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नेता , प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ,टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया , जिलाध्यक्ष सुशील दिक्षित, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित कई दिग्गज हस्तियां शामिल रही ।प्रबुद्धजन सम्मेलन में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्र सरकार की नीतियों व विकास योजनाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हर तबके के लोगों की जरूरतों का खास ख्याल रखा है। केंद्र सरकार सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर लगातार चलती आ रही है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेमिसाल 9 साल पूरे किए हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा के पदाधिकारी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाएं ।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी भाजपा प्रबुद्धजन सम्मेलन में सभी लोगों से एकजुट होकर भाजपा की ताकत बढ़ाने तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार की उपमा दी। उन्होंने कहा कि जितने घोटाले उन्होंने कॉन्ग्रेस की इस सरकार में देखें उतना कहीं देखने को नहीं मिलता । कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है ।ऐसे में अब वक्त है कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
0 टिप्पणियाँ