हनुमानगढ - विश्वास कुमार
हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के गांव मोरजंड में युवक की बेहरमी से मारपीट कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। 4 युवकों ने मृतक युवक को जबरन शराब पिलाकर लाठी-डंडों और धारधार हथियारों से मारपीट कर हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस थाने का घेराव कर नआरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 4 युवकों को हिरासत में लिया है।
संगरिया सीआई सुभाष चन्द्र कच्छावा ने बताया कि गुरदास सिंह पुत्र साधु सिंह मजहबी सिक्ख निवासी मोरजण्ड सिक्खान ने रिपोर्ट दी कि बुधवार रात्रि 11 बजे उसका पुत्र बकरण सिंह और उसका मित्र जीवन सिंह शराब ठेके के पास से जा रहे थे। तभी गुरमीत सिंह उर्फ गिती पुत्र बलवीर सिंह,हरजीत उर्फ बोग,रोबिन पुत्र हरजीत सिंह,बलवीर सिंह पुत्र मुन्शी सिंह निवासी मोरजन्ड सिक्खान ने मिलकर उसके पुत्र बलकरण सिंह उर्फ काली और जीवन सिंह पुत्र पाल सिंह को रोक लिया और जबरन शराब पिलाने लगे।
परिवादी पिता ने बताया कि बलकरण सिंह को शराब पिलाकर नशे की हालात में बेहोश कर दिया और जीवन सिंह को डरा धमका कर भगा दिया। बलकरण सिंह को लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया और जीप से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, फिर बार बार उसके ऊपर जीप चढ़ाई ।तब भी उसका बेटा नही मरा जिसके बाद आरोपियों द्वारा मारने के लिए डण्डों, कृपाण, गण्डासा, तलवार एवं बरछा से मारपीट की गई।वे लोग उसे लहूलुहान हालात में छोड़कर भाग गये।परिवादी ने पुलिस को बताया कि संगरिया से गांव लौट रहे गुरलाभ सिंह को जीवन सिंह ने बताया कि बकरण सिंह से कुछ लोग मारपीट कर रहे है। और जब वह उसे बचाने के लिए गया तो उन्होने गुरलाभ सिंह के हाथ पर कृपाण से वार कर दिया जिससे उसका हाथ कट गया और गम्भीर चोटे आई। ठेके पर शराब पीते समय जगपाल सिंह उर्फ रेड़ा पुत्र बाबू सिंह एवं अन्य मौजूद थे। मौके पर सूचना पाकर एम्बुलेंस आई जिसमें मैं अपने पुत्र एवं गुरलाभ सिंह को संगरिया अस्पताल लेकर आया, जहां गुरलाभ सिंह का निजी अस्पताल में इलाज शुरू करवाया, लेकिन मेरे पुत्र को गम्भीर हालात में हनुमानगढ़ रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई।
संगरिया पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर गुरमीत सिंह उर्फ गिती पुत्र बलवीर सिंह, हरजीत उर्फ बोग पुत्र बलवीर सिंह, रोबिन पुत्र हरजीत सिंह, बलवीर सिंह पुत्र मुन्शी सिंह आदि के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, युवक की हत्या के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। सीआई सुभाष चन्द्र कच्छावा ने बताया कि 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। मामले की जांच गहनता से करने की बात कही है। मृतक की बेवा ने मीडिया मेँ बयान दिया की उन्होंने उसकी पति की जान ली है और इस छोटे से बच्चे के सिर से पिता का साया छीन लिया है उसे बेवा कर दिया है। अब वो बदला लेगी और उसने कहा की उन्होंने हमारा एक मारा है हम उनके सारे मारेंगे।
0 टिप्पणियाँ