भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
दिल्ली में आंदोलनरत पहलवानों के समर्थन में सेामवार काे सर्व समाज बेटी सम्मान बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना दिया गया और आराेपी सांसद बृजभूषण शरण का पुतला जलाया। एडीएम काे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व सांसद पं. रामकिशन ने कहा कि भारत का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाडिय़ों का एक सांसद द्वारा यौन शोषण करना और देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री का मौन रहना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि देश में बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है।
आराेपी काे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। जिस देश में नारी का अपमान होता है, वहां तंत्र, शासन बहुत जल्द समाप्त हो जाता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली केन्द्र की सरकार बलात्कारी सांसद को संरक्षण दे रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। संचालन श्याम सिंह जघीना एवं इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा ने किया। इस माैके पर लोकदल जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार, विजयपाल सिंह, राजाराम भूतौली, मुकेश उसरानी, महेन्द्र बौहरा, सरदार जोगेन्द्र, नदीम खाॅ मलिक, बबीता शर्मा मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ