भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने शनिवार को 4 साल में पहली बार मंडल अध्यक्ष, बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एक मंडल अध्यक्ष ने सांसद से पूछा कि उन्होंने सांसद निधि से इलाकों में क्या-क्या काम किये हैं।
तभी पूर्व जिला प्रमुख के साथ आये एक युवक की मंडल अध्यक्ष से कहासुनी हो गई। वहां मौजूद बाकी के पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों ने जैसे तैसे मामले को शांत किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
बैठक में मौजूद मंडल अध्यक्षों ने बताया कि मोदी सरकार को 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में सभी जगह कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिसमें 17 जून को भरतपुर के नदबई में भी एक कार्यक्रम आयोजित होना है। जिसमें बीजेपी नेता पीयूष गोयल शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सांसद ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें सभी मंडल अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया गया। बड़ी बात यह रही खुद बीजेपी जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल बैठक में नहीं पहुंचे।
इस दौरान मंडल अध्यक्षों ने सांसद से पूछा कि इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उसके बाद लोकसभा चुनाव आ जायेंगे। जिसको लेकर उन्हें अपने इलाकों में घूमना है। हम जनता से क्या कहें, कि सांसद ने सांसद निधि से लोकसभा इलाकों में क्या-क्या काम करवाएं हैं।
इतने में पूर्व जिला प्रमुख के राजवीर के साथ बीजेपी कार्यकर्ता धम्मू ने उन्हें बीच में टोक किया और मंडल अध्यक्ष और दूसरे पक्ष की कहासुनी हो गई। बात गाली गलौज तक आ गई, लेकिन वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों ने मामले को शांत करवाया और मीटिंग को दोबारा से शुरू किया गया।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप राजावत ने कहा की, सांसद ने कार्यकर्ताओं से पूछकर बजट ही दिया है। यहां तक कि, सांसद ने मुझे फोन कर पूछा कि कहां-कहां बजट देना है। मेरे कहने पर 6 सरपंच को बजट दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ