हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
जिले से निकल रहे भारत माला प्रोजेक्ट की प्रगति और किसानों को आ रही समस्याओं के निस्तारण को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आय़ोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें संबंधित एसडीएम के अलावा एनएचएआई, सिंचाई विभाग समेत संबंधित किसानों ने हिस्सा लिया। बैठक में  एसडीएम ने किसानों की समस्याएं बताई जिस पर जिला कलक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों को किसानों की सभी समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को राहत मिले और भारत माला प्रोजेक्ट का जिले में कार्य भी समय पर पूरा हो । एसडीएम, एनएचएआई और अन्य सम्बन्धित समन्वय के साथ कार्य करें।
एसडीएम ने किसानों की मांगों से अवगत करवाते हुए बताया कि किसानों की बरसात के पानी से मिट्टी भराव, स्वीकृत रास्तों को बंद करने तथा अवाप्त भूमि से अधिक जमीन पर कब्जा करने इत्यादि से संबंधित किसानों की शिकायते है । जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि किसानों से मिट्टी भराव से प्रभावितों की लिस्ट लेकर एनएचएआई के सदस्य निरीक्षण कर पता लगाए कि कौन कौन से किसान है जिनके मिट्टी भराव कि समस्या है । उनको चिह्नित कर तत्काल उचित कार्यवाही के निर्देश दिए । भूमि अवाप्ति से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा निर्धारित एरिया से अधिक भूमि अवाप्ति करने के सवाल पर जिला कलक्टर ने एनएचएआई, किसान और हल्का पटवारी को मिलाकर टीम गठित कर मौके पर ही सही स्थिति कायम करने के निर्देश एसडीएम को दिए।
बैठक में भारत माला प्रोजेक्ट संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता कामरेड सुरेन्द्र शर्मा और समिति के अध्यक्ष  दिलीप चंद व किसानों ने एसडीएम और एनएचएआई के अधिकारियों को किसानों को आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए शेष बचे हुए किसानों के स्ट्रक्चर अवार्ड, सर्विस रोड़ बनवाने, मिट्टी भराव, फसल नुकसान, स्वीकृत रास्तों के बंद होने, खालों, सड़क के दोनों और जिन किसानों का खेत हैं, उन्हे पानी लगाने और आने जाने की व्यवस्था करवाने, खालों का निर्माण सही लेवल पर करवाने, कार्य के दौरान उड़ रही मिट्टी पर पानी डालने के लिए ठेकेदारों को पाबंद करने समेत कई अन्य समस्याओं के बारे में बताया। अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा ताकि किसानों को भी कोई दिक्कत ना हो और सरकार के महत्वपूर्ण भारत माला प्रोजेक्ट का कार्य भी समय पर पूरा हो। बैठक में एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उनका जल्द निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। किसानों कि समस्याओं के समाधान पर एनएचएआई, किसानों और प्रशासन की एक संयुक्त टीम बनाने पर सहमति बनी।
बैठक में जिला कलक्टर रुक्मणि रियार के अलावा हनुमानगढ़ एसडीएम डॉ अवि गर्ग, डीजीएम हेमेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक पीडब्ल्यूडी बाकोलिया, प्रोजेक्ट हेतु नियुक्त कंसल्टेंट सहित किसान प्रतिनिधियों मेंकामरेड दलीप चंद छिंपा,मोहन गोदारा,निहालचंद सुथार, उग्रसेन भादू समेत अन्य किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।