हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वार सहकारी समितियों के डायरेक्टर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान जयपुर में आयोजित किया गया जिसमें समितियों के सफल संचालन हेतु संपूर्ण कार्यवाही व सहकारिता एक्ट की जानकारी एवं सहकारिता को मजबूती प्रदान करने हेतु इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें 2 दिन में 6 सेशन आयोजित किये गये | प्रशिक्षण शिविर मैं हनुमानगढ़ से 10 सहकारी समिति अध्यक्ष व डायरेक्टर शामिल हुए इस प्रकार से प्रत्येक जिले से 10-10 लोगों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया | जिसमें हनुमानगढ़ के समस्त प्रतिभागियों ने भाग लिया जो कि राजस्थान के समस्त डायरेक्टर्स में से अधिकतम संख्या थी संस्थान की डायरेक्टर वंदिता राठौड़ ने सहकारिता के विकास पर प्रकाश डाला और समस्त व्यवस्थाएं अच्छी तरीके से की | अंत में राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम जी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये, और सहकारिता को मजबूत करने का आह्वान किया और भविष्य में इसी प्रकार से आर्थिक रूप से मजबूत समितियों के भ्रमण करवाने का आश्वासन दिया गया | हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मान द्वारा इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।