अलवर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बीजेपी नेता व सांसद पूनम महाजन शनिवार को अलवर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ पहुंची। इस दौरान पूनम महाजन ने कहा कि पेपर लीक के मामले में किसी तरह का ओलिंपिक का गोल्ड मेडल दिया जाए तो उसके पूरे हकदार अशोक गहलोत हैं। केंद्र सरकार के दो करोड़ को रोजगार देने के मामले में कहा कि बीच कोरोना के कारण सरकार रोजगार कम दे सकी।लेकिन केंद्र सरकार के प्रति युवाओं का विश्वास है। लोगों की अपेक्षा भी केंद्र सरकार से अधिक है।

युवाओं को निराश तो केंद्र सरकार ने भी किया है?

केंद्र सरकार ने हर संभव युवाओं के लिए काम किया है। आगे भी करेंगे। कोराना के समय में जरूरत रोजगार की रफ्तार कम हुई है। हमने एक नया आयाम व नई व्यवस्था स्थापित की है।

आगे भी करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक
पूनम महाजन ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है। हम सब राष्ट्रों से अच्छे संबंध चाहते हैं। लेकिन भारत की तरफ कोई अंगुली उठाएगा तो उसे सर्जिकल स्ट्राइक से छोड़ेंगे नहीं। कश्मीर में धारा 370 हटी तो नेताओं ने राजनीति की। लेकिन आज कश्मीर के युवा भारत के साथ अपना सपना देख रहे हैं।

ये सरकार की उपलब्धियां गिनाई

पूनम महाजन ने केंद्र सरकार की नौ साल बड़ी उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि यूरोप के 22 देशों की जितनी जनसंख्या है। उससे अधिक भारत में लोगों को सरकार अनाज मुहैया कराती है। नेशनल हाईवे नौ साल में करीब 53 हजार किलोमीटर बनाए हैं। नौ साल में 20 वंदेभारत ट्रेन चालू कर दी। नौ साल में 15 एम्स, मेडिल की 7 हजार सीट बढ़ाई, सात नए आईआईटी, 7 नए आईआईएम, 700 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए। इसके अलावा खेती, ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर दिया है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर व सांसद बाबा बालकनाथ भी मौजूद थे।