जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में चुनावी माहौल के चलते राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कांग्रेस पर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने की बात कही।

कांग्रेस के लिए आपसी कलह आत्मघाती

पालीवाल ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की आपसी कलह ही आत्मघाती साबित होगी। जिस तरह प्रदेश में भ्रष्टाचार ने गहरी जड़ें जमा रखी हैं। लूट, हत्या,रेप जैसी आपराधिक घटनाएं आज आम हो गई हैं।

बावजूद इसके गहलोत सरकार के मंत्री आपसी टांग-खिंचाई और बयानबाजी में ही उलझे हुए हैं। वहीं सीएम अपने चुनावी दौरों में व्यस्त हैं। पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता जनता के मुद्दे को उठाने के बजाय अपने ही मंत्रियों और विधायकों पर सवाल उठा रहे हैं।

गहलोत हवाई दौरों में व्यस्त

पालीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिपरजॉय तूफान से पीड़ितों की भी अभी तक कोई मदद नहीं नहीं की। प्राकृतिक आपदा के बाद से अब तक कई क्षेत्रों के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त है। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सीएम गहलोत सिर्फ हवाई दौरों में व्यस्त हैं।

भाजपा बिना लीडरशिप की पार्टी

आप प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष की भूमिका भूलकर बिना लीडरशिप की पार्टी बनकर रह गई। एक तरफ नए अध्यक्ष सीपी जोशी टीम का इन्तजार कर रहे हैं। ]

दूसरी तरफ कई सीएम पद के दावेदार भी निष्क्रिय हैं। बीजेपी की स्थिति ऐसी हो गई है। जो न तो विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है। न ही मुखर होकर किसी कार्यक्रम का आयोजन कर पा रही है। जिससे राजस्थान की जनता का बीजेपी से भी विश्वास उठ गया है।