जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
तीन युद्ध जीतने वाले सबसे निर्भिक लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह राठौड़ के पैतृक गांव कुसुमदेसर में उनकी स्मृति को चिर स्थायी बनाने के लिए बनाए गए स्मारक का लोकार्पण नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव कुसुमदेसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार राजकुमार पंडित का भी सम्मान किया गया।
समाजसेवी पवन सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से स्थापित इस स्मारक पर करीब 15 लाख रुपए की लागत आयी है। लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह की मूर्ति व स्मारक स्थल के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता सरपंच अनिता कंवर ने की, जबकि मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम में रतनगढ़ के विधायक अभिनेष महर्षि, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, चूरू की जिला प्रमुख वंदना आर्य, रतनगढ पंचायत समिति की प्रधान मोहिनी देवी मौजूद रही। वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के पुत्र कर्नल रणविजय सिंह, पौत्री मेघना कंवर व अन्य पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे। सभी मेहमानों की मौजूदगी में मूर्तिकार राजकुमार पंडित को शॉल ओढाकर, प्रश्स्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ