भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
खेत की पैमाइश को लेकर हुए झगड़े में कुछ दबंग लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार पर लाठी सरियों से हमला बोल दिया। मारपीट में पीड़ित पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मारपीट को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन-चार लोग लाठियों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। हमलावरों में एक संजय भी है जो नदबई विधायक और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना का गनमैन बताया गया है। 7 घायलों में से एक को एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया गया है। घटना 31 मई की बताई जा रही है। यह वीडियो शनिवार को सामने आया। वहीं इस मामले में एसपी श्याम सिंह ने हमलावर के विधायक अवाना के प्रधान पुत्र का गनमैन होने की पुष्टि की है।
खांगरी पुलिया के पास कस्बा निवासी जयराम पुत्र सुखराम जाट ने मामला दर्ज कराया है कि वह उसका भाई करतार, राजेंद्र एवं भाई का बेटा रामेश्वर और पत्नी घर के अंदर बैठे थे। इसी दौरान बाजीतपुरा निवासी मुंशी, देवी सिंह, बल्ली, संजय (गनमैन), भरत, गुलजारी, राममोहन, रामकरण, रामवीर गुर्जर एवं इनके साथ आठ व्यक्ति अन्य हाथों में लाठी, फरसा सरिया लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए। आरोपियों ने लाठी फरसा, सरिया से बेरहम तरीके से मारपीट की। आरोपियों ने घर में ईंट पत्थर फेंके, जिससे घर का सामान टूट गया। आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर बेअदब कर दिया। पीड़ित ने बताया आरोपियों ने बेरहमी तरीके से मारपीट की। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से एक घायल को रेफर किया गया है।
गनमैन ने 7 साल पहले भरतपुर में पीटा था व्यापारी को
2016: हॉक कमांडो था, बाजार में लोगों को पीटा
गनमैन संजय 4 जून 2016 में भरतपुर शहर में हॉक कमांडो था। तब भी इसकी दबंगई का शिकार शहर के व्यापारी हुए थे। वाहन चैकिंग की कार्रवाई का विरोध करने पर संजय समेत एक और कमांडो ने दो लोगों को पीटा था। वीडियो बनाने पर व्यापारी और परिजनों को भी पीटा। तब मामले ने राजनीतिक तूल ऐसा पकड़ा कि संजय को सस्पेंड कर दिया था।
पैमाइश के लिए बुलाया फिर डंडों से पीटा: भरत
आरोपी पक्ष की ओर से भरत ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि जयराम ने मेरे पिता मुंशीलाल और मुझे जमीन की पैमाइश के लिए बुलाया। जहां पर जयराम, राजेंद्र, करतार, राजेंद्र, सुमेर, राहुल, मंगला, सुभद्रा सोनू लाठी डंडे लेकर मौजूद थे। जब हम खेत पहुंचे तो मेरे और मेरे पिता पर हमला कर दिया मारपीट में हमारे चार लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज कर ली एफआईआर
पीड़ित जयराम का कहना है मारपीट की शिकायत लेकर जब थाना नदबई में गए तो पता चला कि हमारे विरुद्ध ही मारपीट की एफआईआर दर्ज हो गई है। नदबई थाना इंचार्ज ने पीड़ित के विरुद्ध ही मामला दर्ज कर लिया। जबकि वीडियो में मारपीट करने वाले साफ नजर आ रहे हैं। इधर, पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि 40 साल पहले यह जमीन उन्होंने खरीदी थी, आरोपी जबरन उनकी इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
संजय नाम का गनमैन नहीं, आरोप झूठे: अवाना
संजय नाम का कोई गनमैन मेरे पास नहीं हैं। मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। जोगिंदर सिंह अवाना, नदबई विधायक
0 टिप्पणियाँ