श्रीगंगानगर से राकेश शर्मा
उच्च शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय, गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं, जिससे यह क्षेत्र शिक्षा के हब के रूप में विकसित होगा। राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत, निर्माण का कार्य प्रगतिरत है।
यादव मंगलवार को सादुलशहर के गांव लालगढ़ जाटान में राजकीय महाविद्यालय के शिलान्यास समारोह व पुलिस थाने में स्वागत कक्ष के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा के क्षेत्र में बजट को लेकर कोई कमी नहीं रखी तथा कोरोना काल में भी विकास के कार्य अनवरत रूप से जारी रहे। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में महाविद्यालयों के साथ-साथ कृषि महाविद्यालय तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारम्भ किये हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत शिविरों में भी लाखों परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है। किसान के खेत तक पूरा पानी पहुंचे, इसको लेकर खालों को पक्का करने के लिये भी बड़ी राशि जारी की गई है, जिससे किसानों के कच्चे खाले पक्के हो सकेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि 2018 तक राज्य में महज 250 कॉलेज थे लेकिन चार साल में सरकार ने 311 नए सरकारी कॉलेज खोलकर मिसाल पेश की है। यही वजह है कि जयपुर, कोटा और सीकर जैसे क्षेत्र पूरी तरह एजुकेशन हब बन चुके हैं। दूसरे राज्यों के युवाओं को राजस्थान में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार ने यूनिवर्सिटी में नए ऑर्थोरिटी बनाए। मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत किया। स्कूलों को क्रमोन्नत करने में गंभीरता दिखाई। गर्ल्स कॉलेज खोलने में कोई कंजूसी नहीं बरती। आज राजस्थान ऐसा राज्य है जहां पर सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेकनिक कॉलेज, नर्सिग कॉलेज, कृषि कॉलेज आदि खोले गए हैं। युवाओं के भविष्य को देखते हुए हमारी सरकार गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है।
सादुलशहर विधायक जगदीश चन्द्र जांगिड़ ने कहा कि ग्राम पंचायत लालगढ़ को सरकार ने नगरपालिका बनाया है, जिससे इस क्षेत्र का विकास होगा तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। विधानसभा सादुलशहर में सड़कों के विकास के अलावा किसानों के खेतों में पक्के खालों का निर्माण होगा। लालगढ़ के अलावा हिन्दुमलकोट में भी महाविद्यालय प्रारम्भ किया गया है। सादुलशहर चिकित्सालय में चिकित्सीय सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिससे आमजन को राहत मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस थानांं में आमजन के लिये स्वागत कक्ष बनाये गये हैं, वहीं पर पर्यावरण सरंक्षण के साथ-साथ आमजन के व्यायाम के लिये ओपन एयर जिम स्थापित की गई है।
श्री जांगिड़ ने राजस्थान में सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से सादुलशहर में बीकानेर सम्भाग की सबसे बड़ी सरकारी आईटीआई, 100 बैड का राजकीय उपजिला चिकित्सालय, डीटीओ कार्यालय, एडीजे कोर्ट, रोड़वेज डिपो, लालगढ़, चूनावड़, हिन्दुमलकोट में सरकारी कॉलेज, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल, पूरी विधानसभा में 400 करोड़ रूपये से अधिक की सड़कों का जाल सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल सहित अन्य विकास हुए हैं।
उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों में विभिन्न 10 प्रकार की योजनाओं के गारंटी कार्ड दिये जा रहे हैं, जो आमजन को राहत देंगे। नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले, इसको लेकर पेयजल परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण करने के साथ-साथ गांवों व ढ़ाणियों तक पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये पाईपलाइने बिछाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार महिलाओं को रोड़वेज की बसों में 50 प्रतिशत किराये में छूट तथा जल्द ही एन्ड्रायड फोन भी उपलब्ध करवाये जायेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, एसडीएम योगेश सिंह देवल, सीओ संजीव चौहान, तहसीलदार पूनम कंवर, पंचायत समिति प्रधान निशान सिंह संधू, श्रीगंगानगर पंचायत समिति प्रधान सुरेन्द्रपाल सिंह बराड़, लालगढ़ जाटान नगर पालिका अध्यक्षा कमलेश कुमारी, सरपंच प्रमेन्द्र खीचड़, अमीचंद, अनंतराम कारगवाल, सुखविंद्र लालगढ़िया, चौधरी महेन्द्र, आनंद मारवाल, कृष्ण अलीपुरा, जगतार सिंह डिग्रीवाला, छिन्द्रपाल चावला, पार्षद साहबराम विद्यार्थी, विजयपाल बिश्नोई, श्यामसुन्दर जोशी, संजय खीचड़, जग्गी बाजीगर, शिवा राजपूत, प्रतीक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गा, बॉबी बराड़, अजीत सिंह मल्ली सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ