जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान हाईकोर्ट के जज से ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। शातिर ने कॉल कर अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी। जानकारी शेयर करने से मना करने पर जज को अपशब्द बोले। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (एसओजी) में FIR दर्ज करवाई गई है।

एसओजी सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान हाईकोर्ट के कोर्ट मास्टर ने IT एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है। FIR में बताया कि 7 जून को सुबह करीब 9:28 पर राजस्थान हाईकोर्ट जज के मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉलर ने कहा कि क्या आप जज साहब बोल रहे हैं। मैं SBI क्रेडिट कार्ड ऑफिस से बात कर रहा हूं। क्या आप SBI क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, आपका अकांउट नंबर क्या है?

जज के जानकारी नहीं देने पर उसने कहा कि आपका अकाउंट व क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा। जज के जानकारी देने से मना करने और उसका सही परिचय देने के लिए कहने पर कॉलर ने अपना सही नाम-पता छिपाते हुए ठगी करने का प्रयास किया। शातिर ठग ने अपशब्दों व अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। जज के निर्देश पर कोर्ट मास्टर ने मामला दर्ज करवाया।