जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

रेलवे द्वारा जयपुर-फुलेरा रेलखण्ड के आसलपुर जोबनेर स्टेशन और रेलवे कॉसिंग संख्या 244 (ई) एवं 242 (ई) पर सिग्नल सिस्टम अपग्रेड करने के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर-फुलेरा के आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम अपग्रेड करने के कारण कई ट्रेनें रीशड्यूल की गई है।

इन गाड़ियों को रेगुलेट किया गया है:-

  • गाडी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर 8 जून को जोधपुर से चलेगी। यह ट्रेन फुलेरा स्टेशन पर 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।
  • गाडी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी 7 जून को जैसलमेर से चलेगी। यह ट्रेन फुलेरा स्टेशन पर 55 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर 7 जून को भोपाल से चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • गाडी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर एक्सप्रेस 8 जून को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी।