जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य शासन द्वारा अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ को राइट टू हेल्थ बिल के नियम फार्मेशन और अरिस्दा संघ के माँग पत्र पर विस्तार से चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया। बैठक में आरटीएच बिल के नियम निर्धारण में संघ की ओर से सेवारत चिकित्सकों के हितों की रक्षार्थ जरूरी सुझाव दिए गए। साथ ही अरिस्दा संघ द्वारा पूर्व से प्रेषित ग्यारह सूत्री माँग पत्र पर एसीएस महोदया को बिंदुवार सेवारत चिकित्सकों की भावनाओं से वाकिफ करवाने का प्रयास अरिस्दा द्वारा किया गया।
कुछ जरूरी मांगो पर हुई सकारात्मक कार्यवाही के लिए शासन का धन्यवाद करते हुए अन्य मांगों को भी जल्द पूर्ण करने की मांग की गई। एसीएस महोदया ने बाकी मागों पर भी शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बैठक में एमडी (एनएचएम) डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी, निदेशक (जन स्वा) डॉ रवि प्रकाश माथुर, डॉ सुशील कुमार परमार, डॉ आर एन मीणा मौजूद रहे। संघ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी, संयोजक डॉ जगदीश मोदी, सचिव डॉ वी पी मीणा, संयुक्त सचिव डॉ बलवंत मंडा एवं प्रवक्ता डॉ ज्योत्स्ना रंगा शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ