जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

हुसैन बन्धु म्यूजिक अकादमी एवं रेन्बो किड्स स्कूल तिलक नगर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क संगीत रुझान शिविर की विधिवत शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन रिटायर्ड आईएएस डी बी गुप्ता, पूर्व डीजीपी मनोज भट्ट, मेजर जनरल अनुज माथुर एवं आदित्य नाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन एवं पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन ने गणपति वंदना व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। रेन्बो किड्स स्कूल तिलक नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस बात दिवसीय निशुल्क संगीत रूझान शिविर में विश्व विख्यात गजल गायक अहमद हुसैन एवं मोहम्मद हुसैन संगीत की बारिकियों से अवगत कराएंगे। रेन्बो किड्स स्कूल की प्रिंसिपल रेणु गुप्ता ने इस अवसर पर आगुन्तकों का स्वागत करते हुए स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया व बताया कि संगीत शिविर में गायन/वादन की प्रारम्भिक शिक्षा दी जाएगी। 7 दिवसीय इस शिविर में प्रशिक्षार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इस अवसर पर हुसैन बन्धु म्यूजिक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन एवं पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन ने बताया कि यहां पर अकादमी की ओर से भविष्य में नियमित स्वर मन्दिर भी शुरू किया जाएगा । मुख्य अतिथि डी बी गुप्ता ने हुसैन बन्धु म्यूजिक अकादमी की भारतीय संगीत के प्रचार प्रसार व नई पीढ़ी को संगीत से जोड़ने के लिए किए जा रहे इस शिविर पर अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आमिताभ आचार्य की ओर से किया गया।