जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

निर्जला एकादशी पर जयपुर के आराध्य गोविंददेव जी सहित शहर भर के प्रमुख मंदिरों में ठाकुर जी ने जलविहार किया। बुधवार को निर्जला एकादशी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मंदिरों में सुगंधित जल के फव्वारे चलाए गए। तो वही गोविंद देव जी मंदिर में विशेष झांकी सजाई गई जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रृंगार झांकी के समय मंदिर परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं बची पूरा मंदिर राधे गोविंद के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

मंदिर के महंत ने बताया कि ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया वह शाम 5:00 से 5:30 तक जल यात्रा उत्सव मनाया गया ठाकुर जी को आमरस का भोग भी लगाया गया दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भी आमरस का प्रसाद वितरित किया गया।


शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा निर्जला एकादशी पर लोगों को पेय पदार्थ बांटे गए

निर्जला एकादशी पर जल दान का विशेष महत्व होता है। ऐसा कहते हैं कि आज के दिन जल दान करने से बहुत सारे पुण्य की प्राप्ति होती है। जल दान को लेकर शहर में सैकड़ों जगहों पर विभिन्न संस्थाओं और समाजों की ओर से लोगों को शीतल पेय जल, शरबत, लस्सी, आमरस, शिकंजी, गन्ने का रस व अन्य पदार्थ पिलाए गए।