सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर पुलिस लाईन में पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास के गटर के गड्ढे की पट्टियां टूटने से सीओ कार्यालय में कार्यरत एक कांस्टेबल स्कूटी सहित अपनी पत्नी के साथ गटर के 10-12 फिट गहरे गड्ढे में गिर गया। हादसे में कांस्टेबल लखन एंव उसकी पत्नी को पैर एंव सर में गहरी चोट आई है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुँचे अन्य पुलिसकर्मियों एंव उनके परिजनों ने गम्भीर घायल कांस्टेबल लखन एंव उसकी पत्नी को रणथंभौर सेविका अस्पताल में भर्ती करवाया । जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घायल कांस्टेबल लखन ने बताया कि विगत रात करीब 9 बजे वो अपनी पत्नी के साथ मन्दिर गया था। मन्दिर से वापस आकर उसने पुलिस लाईन स्थित अपने सरकारी क्वाटर के बाहर अपनी पत्नी को स्कूटी से उतारा और स्कूटी को गटर पर खड़ा कर रहा था। उसी दौरान गटर की पट्टी टूट गई और वो स्कूटी सहित 10-12 फिट गहरे गटर के गड्ढे में गिर गया। पति के स्कूटी सहित गड्ढे में गिरने की आवाज सुनकर पास ही खड़ी उसकी पत्नी अपने पति को बचाने दौड़ी लेकिन जैसे ही उसने आनन फानन में गड्ढे गटर की छतिग्रस्त पट्टी पर पैर रखा वैसे ही वो भी टूटी पट्टी के साथ गटर के गहरे गड्ढे में जा गिरी। स्कूटी सहित दोनों पति पत्नी के गटर के गड्ढे में गिरने की आवाज सुनकर आस पास के आवासों में रहने वाले पुलिसकर्मी एंव उनके परिजन दौड़े और कांस्टेबल लखन एंव उसकी पत्नी को जैसे तैसे गटर के गड्ढे से बाहर निकाला और गम्भीर हालत में रणथंभौर सेविका अस्पताल में भर्ती करवाया। कांस्टेबल लखन का पैर फेक्चर हो गया और पैर सहित सर में गहरी चोट आई है वही उसकी पत्नी के सर में भी गहरी चोट आई है। गनीमत ये रही कि कोई जन हानि नही हुई वरना पट्टी की चपेट में आने से दोनों में से किसी की जान भी जा सकती थी। फिलहाल दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि पुलिस लाइन के अधिकतर सरकारी क्वाटर पूरी तरह से जर जर हो चुके है। लेकिन पुलिस महकमें द्वारा जर जर हो चुके आवासों की तरफ ध्यान नही दिया जा रहा ऐसे में कई पुलिसकर्मियों को मजबूरन जर जर हो चुके सरकारी क्वाटरों में रहना पड़ रहा है। ऐसे में अगर फिर कोई और हादसा हो गया तो किसी की जान भी जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ