कोटा - हंसपाल यादव 
शहर के किशोरपुरा थाने में हिरासत में चल रहा नाबालिग पुलिस हिरासत से फरार हो गया। नाबालिग को 24 जून को हत्या के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था। बताया जा रहा है वह सुबह 11 बजे बाथरूम जा रहा था। नाबालिग ने मौका देखकर संतरी को धक्का दिया और मौके से फरार हो गया। घटना सुबह 11 बजे के आसपास की बताई गई है। आरोपी के हिरासत से फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।  सिटी एसपी शरद चौधरी थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस की अलग.अलग टीमें नाबालिग आरोपी की तलाश में लगी हैं।अभी तक नाबालिग पकड़ में नहीं आया है। किशोरपुरा थाना सीआई हरलाल ने बताया कि सुबह बाथरूम जाते समय नाबालिग ने संतरी को धक्का मार दिया और मौके से भाग गया। पुलिस की टीमें तलाशी में लगी हैं। हांलाकि एसपी े संतरी को लाइन हाजिर कर दिया हैं।
ये था मामला
22 जून को तड़के सीएडी सर्किल के पास एक कबाड़े की दुकान में फिरोज का शव मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसके आरोप में 24 जून को पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा था। पूछताछ में सामने आया था कि 21 जून की रात 9 बजे नाबालिग, फिरोज से बाइक मांग कर चोरी करने गया था। रात को साजीदेहड़ा के पास बाइक के खराब होने के कारण वहीं खड़ी करके चला गया। मारपीट के डर से पिस्टल लेकर आया और टापरी में पीछे से घुसकर सोते हुए फिरोज की पीठ पर नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक फिरोज बैंडा अपने आसपास के कबाड़ी के सामान बेचने वाले को खुद की दुकान पर कबाड़ बेचने को मजबूर करता था। घटना से 15 दिन व 1 महीने पहले फिरोज ने नाबालिग से मारपीट की ओर उसे मानसिक रूप से परेशान किया था।