बारां - हंसपाल यादव
जिले में ईद को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। जिला प्रशासन भी पूरी तरह सख्त है और किसी भी तरह के उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। शहर में सुरक्षा की चाक.चौबंद व्यवस्था की गई है। ईद को लेकर एएसपी जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में पूरे शहर में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रताप चौक से फ्लैग मार्च शुरू हुआ। शहर के सभी चौक.चौराहों से होते हुए वापस प्रताप चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कोतवाली सीआई राजेश खटाना समेत सैकड़ो पुलिस जवान शामिल थे।एएसपी जैन ने कहा कि फ्लैग मार्च पर्व.त्यौहारों पर आमजनों को शांतिपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाने को लेकर निकाला जाता है।
0 टिप्पणियाँ