करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली के मासलपुर थाना क्षेत्र के टटवाई गांव में राशन वितरण करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की हत्या का आरोप राशन डीलर पर लगा है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
मासलपुर थानाधिकारी परसोत्तम ने बताया कि देशराज पुत्र अमान जाटव निवासी छाबर, टटवाई गांव में राशन डीलर है। इस दौरान मृतक जितेंद्र (40) पुत्र महेंद्र निवासी टटवाई दुकान पर आया और बिनेगा गांव के लोगों को राशन वितरण का विरोध करने लगा। इसी बात को लेकर राशन डीलर और युवक में कहासुनी हो गई। कहासुनी में आरोपी राशन डीलर देशराज ने जितेंद्र को धक्का मार दिया। जितेंद्र का सिर एक मकान से जाकर टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन और आसपास मौजूद लोग करौली हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मासलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी राशन डीलर की तलाश में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ