अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर की फर्म से लोहे का शेड बनाकर सोलह लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि किशनगढ़ की फर्म ने 38 लाख का शेड बनाकर केवल 22 लाख का भुगतान किया। अब फोन भी ब्लॉक कर दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर किशनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कन्हैया विहार, बैनाड रोड, जयपुर निवासी गिरधर पुत्र अर्जुनलाल जांगिड ने बताया-हमारी फर्म ए.एल. एन्टरप्राईजेज लोहे के शैड एवं फेब्रिकेशन का कार्य करती है। जयपुर में बगरु एवं विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र से कार्य करती है। फर्म से मोहनपुरा, कालीडूंगरी किशनगढ स्थित आर्य मिनरल्स के मालिक सी.पी. सिंह ने 38 लाख 56 हजार 750 रुपए का लोहे का शैड बनवाया। जिसे भेज कर फिटिंग करवाया। जिसके लिए बाईस लाख चोवन हजार रुपए भुगतान किया गया। सोलह लाख दो हजार सात सौ पचास रुपए बकाया थे। जो आज दिन तक नहीं मिले। सीपी सिंह ने गबन करने की नीयत से हमारा फोन भी ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ