चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर देश के आजादी के बाद से कांग्रेस की सरकारों ने ईमानदारी के साथ आमजन हितार्थ काम किए होते तो आज भारत सोने की चिड़िया बन चुका होता लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने गरीबों की जेब पर डाका डाल कर अपने आपको अमीरों की कतार में खड़ा कर लिया। दूसरी ओर पिछले 9 वर्षों में जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार आमजन हितार्थ योजनाएं दी है उस पर आमजन का जीवन स्तर सुधारने में मदद मिली है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी  ने शनिवार देश की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पंचायत समिति परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन मैं भाग लिया।  अपने उद्बोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश की आजादी के बाद से केंद्र में कॉन्ग्रेस और कांग्रेस समर्थित सरकार बनी है जिन्होंने नारे बड़े-बड़े दिए हैं गरीबी हटाओ, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इसके विपरीत गरीबी तो नहीं हटाई लेकिन गरीबों की जेब पर डाका डाल कर अपने आप को अमीर जरूर बनाया है और आज भी आमजन कांग्रेस को कोस रहा है।  उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से लेकर आज तक उन्होंने निस्वार्थ भाव से आमजन हितार्थ योजनाओं चलाकर उन योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुंचाया है। जिससे किसान महिलाओं युवाओं के साथ अन्य वर्ग के लोगों को भी सीधा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि देश के साथ प्रदेश में भी अब कांग्रेस का पतन होना शुरू हो गया है और जिस तरह से प्रदेश में अशोक गहलोत सरकार के राज में महिलाओं बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है, वह बहुत ही शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी ईमानदारी के साथ आमजन के लिए योजनाओं का संचालन 4 वर्ष पहले कर लेते तो आज होने हेलीकॉप्टर लेकर पूरे प्रदेश का दौरा नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री भी अब तो सरकार के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाने में लगे हैं जिससे यह साफ जाहिर होता है कि अब इस प्रदेश से कांग्रेस सरकार की विदाई तय है और एक बार फिर से इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत के साथ कमल खिलेगा और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
अपने संबोधन में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि 9 वर्षों से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार आमजन हितार्थ योजनाओं का लाभ सीधे जन जन तक पहुंचा रही है जिससे आमजन का जीवन स्तर सुधरा है वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले 4 वर्षों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे और प्रदेश में कानून व्यवस्था धरातल पर रही जिस तरह से महिलाओं और बालिकाओं पर दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है अब आमजन भी प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का मानस बना चुका है और प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार निश्चित रूप से बनेगी,  वहीं स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के नेताओं का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जिस तरह से खाली भूखंड और मकानों पर डरा धमकाकर कब्जे करने का खेल यहां पर खेला जा रहा है जिसको भी आमजन को ध्यान में रखना चाहिए और आने वाले समय में वोट की चोट देकर उन्हें सबक  सिखाने का समय आ गया है वही लाभार्थी सम्मेलन के जिला संयोजक रणजीत सिंह भाटी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस तरह से आमजन को योजनाओं से लाभ पहुंचाया है उससे आमजन के जीवन स्तर को सुधारने में काफी मदद मिली है।
वही लाभार्थी सम्मेलन को भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक,  रणजीत सिंह भाटी, मिट्ठू लाल अनिल सिसोदिया, श्रवण सिंह राव,रघु शर्मा, गौरव त्यागी,सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।