जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

जोधपुर एसीबी ने उप सरपंच हाल कार्य वाहक सरपंच को 53 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । बालेसर निवासी सरपंच ने 2 पट्‌टे जारी करने के एवज में 53 हजार की घूस मांगी थी। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर- ग्रामीण इकाई ने आज कार्यवाही करते हुए बालेसर तहसील के गांव बेलवा खत्रिया का उप सरपंच हाल कार्यवाहक सरपंच सेठाराम माली को परिवादी से 53 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ए.सी.बी. की जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी। परिवादी ने बताया कि उसके पैतृक भूखण्ड के दो पट्टे जारी करने की एवज में सेठाराम माली उप सरपंच हाल कार्यवाहक सरपंच ने 55 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया। आज टीम के ट्रैप कार्यवाही करते हुये सेठाराम माली पुत्र हनुमानराम को परिवादी से 53 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।