करौली ब्यूरो रिपोर्ट। 

प्रदेशभर में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की शुरुआत 23 जून से होगी। 10 जून तक पंजीकरण होंगे। प्रदेश स्तर पर इसके लिए 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पंजीकरण के लक्ष्य में करौली जिला पूरा करने के काफी करीब है। जिले में 1 लाख 3 हजार खिलाड़ियाें के पंजीयन का लक्ष्य है। 5 जून की रात तक जिले में 83 हजार 992 खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है। जबकि अभी पंजीयन की अंतिम तिथि में चार दिन शेष हंै। ऐसे में माना जा रहा है कि करौली जिला अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगा। खेल आयोजन के लिए बनाए गए जिला कॉर्डिनेटर मुरारीलाल शाक्यवार ने बताया कि शहरी और ग्रामीण खेल में पंजीकरण के लिए आयु की सीमा नहीं है। जन आधार कार्ड से खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का मुख्य उद्देश्य गांव व शहरी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज के कर उन्हें आगे लाना है। जिले में सर्वाधिक टेनिल बॉल क्रिकेट के लिए सर्वाधिक 7590 खिलाडियों के पंजीयन हुए हैं। सबसे कम बॉस्केटबाल में 251 के पंजीयन हुए हैं।

मुख्य उद्देश्य : गांव व शहरी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज के कर उन्हें ओलिंपिक खेलों से आगे लाना है

23 जून से शुरुआत, जिले में सर्वाधिक टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए किए हैं 8104 पंजीयन

शहरी और ग्रामीण खेलों के लिए चल रहे पंजीयन में अब तक शहरी क्षेत्र में करौली और ग्रामीण क्षेत्र में टोडाभीम क्षेत्र अव्वल हैं। करौली शहर में 5970 पुरुष और 3207 महिलाओं सहित 9178 खिलाडि़यों का पंजीयन हुआ है। इसी तरह ग्रामीण में टोडाभीम में 8147 पुरुष और 6972 महिलाओं सहित 15 हजार 119 पंजीयन हो चुके हैं। शहरी क्षेत्र में दूसरे नंबर पर 7759 पंजीयन के साथ हिंडौन, तीसरे पर 5737 पंजीयन के साथ टोडाभीम और चौथे पर 3294 पंजीयन के साथ सपोटरा का स्थान है, जबकि शहरी क्षेत्र में कबड्डी के लिए 5039, टेनिस बाॅल में 8104,खो-खो में 2270, बॉलीवाल में 959, एथलेटिक्स 100 मीटर में 5567, फुटबाॅल में 863, बॉस्केटबाॅल में 251, एथलेटिक्स 200 मीटर में 1892 व एथलेटिक्स 400 मीटर में 924 का पंजीयन हुआ है। शहरी क्षेत्र के पंजीयन का लक्ष्य 28 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 75 हजार का लक्ष्य रखा गया है। इनमें शहरी क्षेत्र में 25 हजार 869 व ग्रामीण क्षेत्र में 58 हजार 123 पंजीयन हो चुके हैं।

यह रहेगी आयोजन की तारीख: ओलिंपिक में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 6 दिन तक होंगी

ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, रस्साकशी (महिला वर्ग) तथा शहरी क्षेत्र में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरुष वर्ग), वॉलीबॉल और एथलेटिक्स (100, 200 और 400 मीटर) खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओलिंपकि में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 6 दिन तक होंगी वहीं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 6 दिन तक और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 दिन तक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन करवाई जाएगी। इसी तरह शहरी ओलिंपिक खेल में नगर निकाय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताएं 6 दिन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 दिन और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 4 दिन करवाई जाएगी।

खेलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार जरूरी

राजीव गांधी खेलों के रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार का होना आवश्यक है। जिसके माध्यम से खिलाड़ी राजस्थान सरकार की ओलंपिक खेलों की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही जो खिलाड़ी व्यक्तिगत या टीम का भी एक साथ रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो उनके लिए भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।