जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजधानी जयपुर में 9 जून, शुक्रवार को कई इलाकों में 4 से 6 घंटे बिजली गुल रहेगी। इनमें मानसरोवर, सांगानेर क्षेत्र सहित कई इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस करेगी। जिससे सप्लाई नहीं हो पाएगी।

बिजली कंपनी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8 बजे से मेंटेनेंस शुरु होगा जो शाम 04 बजे तक चलेगा। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 8 से 12 बजे तक कालवाड़ रोड, पटेल नगर, लता सर्किल, हस्तकला, सिवार गांव, भुताली राज विहार बालाजी सिटी, निरंजन विहार, हनुमान वाटिका, पंच्यावाला, नारायणपुरी, पूनम मार्केट, सिवार गांव, भुताली, रंगोली गार्डन, सिल्वर क्राउन, मॉल ऑफ़ जयपुर, एसडीसी, अनिल स्टील, रॉयल ग्रीन, सेवेन हेवेन, अमल्टास प्लैटिनम और आस पास |
  • सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुखीजा विहार, भयाम विहार, गोविंदम रेजीडेंसी, गणपति विहार, निठारवालो की ढाणी, टॉयलर स्कूल, ग्रैंड रेजीडेंसी, कनक वृदावन, कुंडा की ढाणी, संम्पुर्ण कुंडा रोड एवं आस पास ।
  • सुबह 10बजे से दोपहर 4 बजे तक मानसरोवर क्षेत्र में सेक्टर 90, 91, 94 सेक्टर तक्षशिला स्कूल आई जी एम स्कूल मीरा मार्ग शोपिंग सेंटर और आसपास

सांगानेर क्षेत्र में - सुमेर नगर प्रथम और द्वितीय, भैरव कॉलोनी, पटेल नगर, होटल हयात, केसर चौराहा कैसर नगर, दिल्ली वाला फार्म, नारायण विहार, रामपुर रोड दादिया रोड शिकारपुरा सुखिजा विहार नन्द विहार कॉलोनी कृष्णा पब्लिक स्कूल एच पी गैस गोदाम और आसपास