अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

प्रदेश के 8.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा का आयोजन हुए 5 महीने से अधिक बीत चुके हैं। इसके बावजूद इस परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हो पा रहा है। राजस्थान लोक सेवा आयोग इस भर्ती का परिणाम कब जारी करेगा। इसको लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उधर, इसके दो महीने बाद आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परिणाम जारी करने की शुरुआत कर दी है। इस परीक्षा के 9 प्रश्न पत्रों में से 7 का परिणाम जारी हो चुका है। अब केवल दो विषयों का परिणाम आना बाकी है।

मामले के अनुसार आयोग ने दिसंबर 2022 के अंत में वरिष्ठ अध्यापक के 9760 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 12.21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक उपस्थिति रही थी। इस प्रकार इस परीक्षा में करीब 8.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा का एक पेपर लीक हो गया था। जिसको आरपीएससी ने रद्द कर दिया था। रद्द पेपर की परीक्षा भी जनवरी में आयोजित हो चुकी है। इसके बावजूद आयोग परिणाम जारी नहीं कर रहा है। अब परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। उधर, फरवरी 2023 के अंत में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के 9 में से 7 परिणाम जारी हो चुके हैं।

पेपर लीक पर चल रही है ईडी की कार्रवाई
आरपीएससी के वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई चल रही है। पिछले दिनों ईडी ने पेपर लीक मामले को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कई लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी हुआ है। कुछ से पूछताछ भी हो चुकी है। इसलिए आयोग के अधिकारी इस भर्ती के परिणाम को लेकर डरे हुए हैं।