बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे का 95% काम पूरा हो चुका है। यह राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा व गुजरात के 17 जिलों को जोड़ेगा। अभी अमृतसर-जामनगर की दूरी 1450 किमी है। अलग-अलग नेशनल और स्टेट हाईवे से अब इसे तय करने में अभी 28 घंटे लगते हैं। लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद 1450 किमी दूरी 200 किमी कम होकर 1257 किमी रह जाएगी। इसके अलावा वाहन 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। एनएचएआई अफसरों का कहना है कि अधिकतम गति से चलने पर यह दूरी 12-13 घंटे में ही पूरी हो जाएगी।
इस एक्सप्रेस-वे का सर्वाधिक फायदा राजस्थान को होगा। सर्वाधिक 637 किमी यहीं से गुजरेगा और हमारे 6 जिले जुड़ेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जहां जयपुर से दिल्ली के बीच सफर साढ़े 3 घंटे का रह गया था। उसी तरह यह एक्सप्रेस वे व्यापारिक दृष्टि से अहम साबित होगा। पचपदरा रिफाइनरी व सूरतगढ़ थर्मल प्लांट इससे जुड़ेंगे।
कनेक्टिविटी : 4 राज्य जोड़ेगा
पंजाब के अमृतसर को गुजरात के जामनगर से जोड़ेगा। राजस्थान व हरियाणा कवर होंगे। कुल 17 जिले जुड़ेंगे।
समय : 200 किमी, 15 घंटे बचेंगे
अमृतसर से जामनगर की दूरी 1450 किमी. है। 200 किमी दूरी घटेगी, अब तक 28 घंटे लगते थे, अब 12-13 ही लगेंगे।
किस राज्य में कितनी लंबाई
राजस्थान - 637 किमी
गुजरात - 380 किमी
पंजाब - 155 किमी
हरियाणा - 85 किमी
अधिकांश हिस्सा पूरा हो गया है। अक्टूबर तक सिक्स लेन का काम पूरा होगा। -जीपीएस चौहान, प्रोजेक्ट डायरेक्टर,एनएचएआई
1257 किमी. लंबाई 917 किमी. 6 लेन 100-120 किमी./घंटा रफ्तार 26 इंटरचेंज होंगे।
- इलेक्ट्रोनिक वाहन चार्जिंग पॉइंट
- 80 हजार करोड़ की लागत। इसमें भूमि अधिग्रहण और निर्माण भी शामिल।
राजस्थान के 6 जिले इससे कनेक्ट होंगे
- दिल्ली-जम्मू एक्सप्रेस वे से कनेक्ट : पंजाब के कपूरथला जिले के टिब्बा गांव से अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे शुरू होता है। कपूरथला से दिल्ली, जम्मू व कटरा एक्सप्रेस वे को भी जोड़ता है। इसका निर्माण 8 खंडों में किया गया है। एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की तरह ही सिर्फ 2 टोल प्लाजा होंगें। दोनों एक्सप्रेस-वे शुरू होने वाली जगह। इंटरचेंज पर चढ़ने-उतरने पर ही टोल।
- बठिंडा, राजस्थान में बाड़मेर की पचपदरा व गुजरात की जामनगर रिफाइनरी के अलावा बठिंडा थर्मल पॉवर प्लांट व सूरतगढ़ थर्मल प्लांट से कनेक्ट रहेगा।
- पंजाब के अमृतसर, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, बठिंडा, हरियाणा का सिरसा, राजस्थान का श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर व जालोर, गुजरात का थराद, राधनपुर, सामखियाली, गांधीधाम व जामनगर।
0 टिप्पणियाँ