मुख्यमंत्री पिछले 6 महीनों में 6वीं बार भरतपुर आ रहे हैं। सीएम गहलोत 11 बजकर 30 मिनट पर डीग कुम्हेर विधानसभा के गांव सैंत पहुंचे और 1 बजकर 15 मिनट पर जयपुर के भानपुर कलां के लिए रवाना हो जायेंगे। कल कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का जन्मदिन भी है।
सीएम गहलोत सैंत पहुंचकर सबसे पहले महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे। उसके बाद वह सभा को संबोधित करेंगे। सीएम गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे। पिछले 6 महीनों में यह सीएम का 6वां दौरा है। इससे पहले वह भरतपुर, उच्चैन, घाटमीका, सीकरी आ चुके हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए आज शाम कलेक्टर लोकबंधु और एसपी मृदुल कच्छावा सभा स्थल पर पहुंचे और सीएम के कार्यक्रम का जायजा लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। सभा स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी।
0 टिप्पणियाँ