लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बीकानेर के एक बड़े ज्वेलर से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। रुपए नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद ज्वेलर ने नयाशहर थाने में परिवाद देकर एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी अनुसार, बीकानेर के एक ज्वेलरी शोरूम पर मंगलवार को फोन आया। फोन पर बदमाश ने कहा- वह शोरूम मालिक के पहचान वाला है, इसलिए उनके वॉट्सऐप नंबर दें। शोरूम पर बैठे कर्मचारी ने नंबर दे दिए। इसके बाद दोपहर 2 बजे ज्वेलर के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए पांच करोड़ रुपए की डिमांड रखी। इस पर ज्वेलर ने कहा- मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं, बल्कि मैंने बैंक से 20 करोड़ रुपए का कर्ज ले रखा है।
गैंगस्टर बोला- चाहे तो रिकॉर्डिंग कर पुलिस में एफआईआर भी करवा देना
रोहित गोदारा ने धमकी दी कि बुधवार शाम तक अगर उसे सही जवाब नहीं दिया तो गोली मार देगा। इससे बैंक का कर्जा भी नहीं चुकाना पड़ेगा। इतना ही नहीं, रोहित गोदारा ने ये भी कहा कि वो चाहे तो दूसरे मोबाइल से इसकी रिकॉर्डिंग करके पुलिस में एफआईआर भी करवा देना।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि छानबीन की जा रही है। वैसे रोहित गोदारा के अधिकांश साथी पुलिस की निगरानी में हैं। गिरफ्तार करके अंदर भी डाले गए हैं।
बीकानेर में दो हजार लोग
पुलिस को दी शिकायत में ज्वेलर ने बताया- खुद को रोहित गोदारा बताने वाले ने ये भी दावा किया कि बीकानेर में मेरे दो हजार लोग हैं। कभी कोई दिक्कत हुई तो ये लोग उसकी मदद करेंगे। बीकानेर पुलिस उसके गुर्गों पर भी नजर रखे हुए है।
रेड कॉर्नर नोटिस हो चुका है जारी
रोहित गोदारा विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है। बीकानेर में लूणकरणसर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रंगदारी वसूली के लिए धमकाने के दर्जनों मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित है।
क्या है रेड कॉर्नर नोटिस
रेड कॉर्नर नोटिस को रेड नोटिस भी कहा जाता है। अगर इस बात की आशंका हो कि कोई भी अपराधी या आरोपी जांच एजेंसी से बचने के लिए दूसरे देश में भाग सकता है तो यह नोटिस ऐसे अपराधी के बारे में दूसरे देश की पुलिस को सचेत करता है। इंटरपोल के जरिए ही यह नोटिस जारी होता है।
राजू ठेहट हत्याकांड में सामने आया था नाम
राजू ठेहट की हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम सामने आया था। उसके नाम से एक फेसबुक पोस्ट भी की गई थी। इस पोस्ट में राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। बीकानेर पुलिस पिछले दिनों रोहित के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। रोहित गोदारा फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ