अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना लाभार्थी उत्सव 5 जून को जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे। जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने विभिन्न विभागों को तैयारी के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने शनिवार को वीसी के माध्यम से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना लाभार्थी उत्सव के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। वीसी में अजमेर से संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर रंगमंच पर आयोजित होगा। कार्यक्रम सोमवार को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों व सिविल सोसाइटी एवं गैस एजेंसियो को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने आयोजना विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग डीओआईटी तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को निर्देशित किया कि वे लाभार्थी उत्सव से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ले। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ