जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ऑगस्टिन जार्ज मसीह आज जोधपुर पहुंचे। उन्होंने नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में यूथ एडवोकेट की 5 दिवसीय ट्रेनिंग का आज उद्घाटन किया। मसीह का नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में स्वागत किया गया।

बार कौंसिल ऑफ राजस्थान व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को यूथ एडवोकेट्स की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। इस ट्रेनिंग में प्रचलित लॉ के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह प्रशिक्षण 1 जुलाई तक चलेगा।

कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय एंव चांसलर, राष्ट्रीय विधि विश्वविघालय, एजे मसीह मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में प्रदेश के कुल 319 यूथ एडवोकेट ने हिस्सा लिया।

लाॅ यूनिवर्सिटी में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति पूनम सक्सेना ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयोजक जगमाल सिंह चौधरी व सह संयोजक बलजिंदर सिंह संधू है। 1 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रथम पारी में लॉ यूनिवर्सिटी के संकाय सदस्य व सेकेंड पारी में न्यायाधीश , कौंसिल के सदस्य तथा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रचलित कानूनों के संबंध में व्याख्यान देंगे।

इनोग्रेशन कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के को- चेयरमैन सीनियर एडवोकेट डॉ सचिन आचार्य बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट राजेश पंवार भी मौजूद रहे। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सुनील बेनीवाल वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल सिंह, बी एस संधू,अधिवक्ता सुशील शर्मा,सुरेश श्रीमाली भी उपस्थित थे।

चीफ जस्टिस राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इस दौरान आरएसएलएसए एट ए ग्लांस बुकलेट का विमोचन करेंगे।