कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजस्थान में अनुसूचित जाति और जनजाति की सभी 59 सीटें जीतेगी। लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर व राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के चेयरमैन डॉक्टर शंकर यादव ने कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभर में नई लीडरशिप डेवलप करने के अभियान में लग गई है। कोटा में 12 जून को संभागीय स्तर की कार्यशाला होगी। इसमें कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ से एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी के1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुद्दा उठाने के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा बड़े बड़े अधिकारी के घरों में छापे पड़े हैं। उनको जेल में डाला। राजस्थान की संवेदनशील सरकार ने किसी को बख्शा नहीं है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अपराधी कितना ही बड़ा हो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
विधायक भरत सिंह द्वारा खनन मंत्री के खिलाफ आवाज उठाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा डॉक्टर यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूत है और विकास को लेकर हमेशा संघर्ष करती रहती है। कांग्रेस बड़ा परिवार है। परिवार में कई तरह की बातें होती रहती है।
0 टिप्पणियाँ