जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सर्वं ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मणों का महासंगम होगा। जिसकी शुरूआत दौसा, लालसोट, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी व टोंक से हो चुकी है। प्रदेश के हर बूथ से कम से कम 10 ब्राह्मणों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिये प्रदेश के कुल 51 हजार बूथो पर समाज के बंधुओं से सम्पर्क किया जाएगा। 200 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए जा रहे हैं।
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने जोधपुर में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 3 सितम्बर को जयपुर में लाखो की संख्या में समाज बंधु जुटेंगे। मिश्रा ने बताया कि इस महासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकजूट करने साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढाना ही एक मात्र उद्देश्य है।
यह है मुख्य एजेंडा
- 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग
- भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना
- भगवान परशुराम की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना
- प्रत्येक जिले में गुरूकुल की स्थापना
- ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना
- ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाए गए मुकदमों को वापिस लेना
- ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव।
महासभा करेगी कुछ ऐसे कार्य
महासभा की ओर से समाज के बच्चो के लिए सामूहिक विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, ज्योतिष कर्मकाण्ड शिविर, छात्रवृति देने सहित अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
सर्व ब्राह्मण महासभा जोधपुर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत्यप्रकाश बोहरा ने बताया कि महासभा ने एक लम्बी लडाई ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए लड़ी थी। उस समय भी महासभा ने ब्राह्मणों की आरक्षण रैलियां आयोजित की थी।
0 टिप्पणियाँ