जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मानसराेवर में 60 दिन से गांधीवादी तरीके से आंदाेलन कर रहे मंत्रालयिक कर्मचारी मांगे नहीं मानने पर उग्र हाे गए। कर्मचारी महापड़ाव से रैली के रूप में धारा -144 ताेड़ कर सिविल लाइन क्षेत्र में घूस गए। यहां से जलदाय मंत्री महेश जाेशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के आवास पर पहुंचे और नारेबाजी की।
दाेनाें नेताओं काे आधा घंटे तक घर से नहीं निकलने दिया। इस बीच पहुंची पुलिस से मंत्रालयिक कर्मचारियों की हाथापाई हाे गई। पुलिस ने कर्मचारियों काे बसाें में बैठा कर विधाधर नगर थाना ले जाकर छाेड़ा। उधर, प्रदेश के दाैरा पर आए कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने सर्किट हाउस में मुलाकात की और कर्मचारियों का मांग पत्र सौपा। रंधावा ने जल्द ही मांगाें का समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं मुलाकात के बाद धर्मेंद्र राठौड़ ने कर्मचारियों की मांगाें के बार में सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
60 दिन से नहीं हाे रहा ऑफिसों में काम, अकेले आरटीओ में 3 हजार से अधिक आरसी पेंडिंग
कर्मचारियाें की हड़ताल की वजह से 50 से अधिक विभागों में काम ठप है। लाेगाें काे बिना काम हुए ही तपती धूप में वापस लाैटना पड़ रहा है। हड़ताल की वजह से ऑफिसों में काम की पेंडेंसी बढ़ गई है। अकेले आरटीओ ऑफिस में 3 हजार से अधिक आरसी पेंडिंग हाे गई है। परमिट, फिटनेस, टैक्स चुकता प्रमाण-पत्र, वाहनों के स्थानांतरण का काम नहीं हाे रहा है। इसी प्रकार सेल्स टैक्स, पंचायतीराज अभियाेजन, शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, माेटर गैरेज, समाज कल्याण, एनसीसी के ऑफिसों में 5 लाख से अधिक फाइलें अटकी हुई है। कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से अधिकारी भी काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि नीचे से फाइल निकल ही नहीं रही है।
0 टिप्पणियाँ