श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम 5 जून 2023 को आयोजित होगा। राज्य स्तरीय समारोह जयपुर स्थित आरआईसी झालाना में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद तथा लाभ का हस्तांतरण किया जाएगा। इसी क्रम में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम नोजगे पब्लिक स्कूल में 5 जून, दोपहर 12 बजे होगा।
शनिवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा द्वारा वीसी के माध्यम से लाभार्थी उत्सव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वीसी के पश्चात जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने भी लाभार्थी उत्सव आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
0 टिप्पणियाँ