जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर में 2 जून, शुक्रवार को कई इलाकों में 4 से 6 घंटे बिजली गुल रहेगी। इनमें मानसरोवर, प्रतापनगर, सांगानेर, कीर्ति नगर, वैशाली सहित कई इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस करेगी। जिससे सप्लाई नहीं हो पाएगी।
बिजली कंपनी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 04 बजे तक मेंटेनेंस होगा। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10:00 से शाम 04:00 बजे तक
- मानसरोवर क्षेत्र में पत्रकार कॉलोनी, गुलाबगढ़, भास्कर एन्क्लेव, होटल क्लासिक, एचडीफसी बैंक, पानी की टंकी, रिलायंस स्मार्ट एवं आसपास।
- प्रताप नगर क्षेत्र में - सेक्टर 7, श्योपुर गांव, एच ब्लाक, श्याम विहार, विध्या सागर एवं आसपास।
- सांगानेर क्षेत्र में- स्पर्श हॉस्पिटल, खत्री नगर सचिवालय विहार, कुशल नगर, लोहारों बाली डी पी, किसान कॉलोनी, भोमिया जी का चबूतरा, हनुमान बगीची, दुशाद नगर, आयकर नगर, न्यू राजस्थान स्कूल सम्पूर्ण जैन नसिया रोड, चेयरमैन बाली गली, डिग्गी रोड, ईदगाह के आसपास का क्षेत्र, महादेव कॉलोनी, मुहाना मोड़, रतन गिरी केला फैक्ट्री, छापोलों की ढाणी, अशोक विहार, कुमावतों की ढाणी, दादा की दुकान, मां की ढाणी, सवाईमाधोपुर पुलिया, बाजनी तलाई, गुरु महाराज का मंदिर सि. टी. एस. बस स्टैंड, तहसील के आसपास, शनि मंदिर सम्पूर्ण नगर निगम रोड, सिन्धी सागर, दौसा दरवाजा तक शिव कॉलोनी, संगम सिनेमा के आसपास का क्षेत्र, महादेव मंदिर के आसपास कोहिनूर के आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र, राज हॉस्पिटल, सूरज नगर, गोपी नगर लालवानी फार्म हाउस पानी की टंकी के आसपास कुशल नगर, दादाबाड़ी एवं आसपास।
- सुबह 10:00 से दोपहर 02:00 बजे तक
- कीर्ति नगर एवं आस पास का क्षेत्र वैशाली डी ब्लॉक, आरएसईबी कॉलोनी और आसपास,सुखीजा विहार, श्याम विहार, गोविंदम रेजीडेंसी, गणपति विहार, निठारवालों की ढाणी, टॉयलर स्कूल, ग्रैंड रेजीडेंसी, कनक वृंदावन, कुंडा की ढाणी, संपूर्ण कुंडा रोड एवं आस पास का क्षेत्र।
0 टिप्पणियाँ