भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राहत के चुनावी साल में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने परीक्षा फीस में दाेहरी करीब 3000 रुपए का इजाफा किया है। इसमें 2200 के आदेश हा़े गए है तथा 750 के आदेश दाे-चार दिन में हाेंगे। इस संबंध में वित्त, अकादमिक और प्रबंध मंडल ने मंजूरी दे दी है। अब करीब साढे पांच हजार रुपए परीक्षा फार्म में लगेंगे।

यह राजस्थान विश्वविद्यालय सहित सह यूनिवर्सिटी मत्स्य और शेखावाटी से सबसे अधिक है। इस बढ़ोत्तरी से भरतपुर व धाैलपुर जिले के 1.45 लाख स्टूडेंट पर करीब 43 कराेड़ रुपए का भार आएगा। यूनिवर्सिटी का निर्णय स्टूडेंट के गले नहीं उतर रहा। इसलिए विद्यार्थी संगठन इसे मुद्दा बना सकते हैं। किंतु कुलपति प्राे. रमेश चंद्रा ने इस फीस वृद्धि काे मामूली बताया है। उनका तर्क है कि जब स्टूडेंट 3000 की जींस पहन सकता है ताे विश्वविद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने के लिए बढ़ाई जा रही फीस क्याें नहीं दे सकता।

वीसी बाेले-3 हजार की जींस पहन सकते हैं ताे फीस देने में क्या दिक्कत

1. एल्युमनी एसोसिएशन के लिए 500 रुपए... सभी कालेजों में पूर्व छात्राें की समितियां हैं और इस मद में शुल्क ऐच्छिक है। जबकि अब विवि काे अनिवार्य रूप से देना हाेगा।

2. केंद्रीय पुस्तकालय के लिए 500 रुपए... कालेजों द्वारा लायब्रेरी शुल्क 50 से 200 रुपए वसूला जाता है। विवि में अलग से 500 रुपए देने हाेंगे। सवाल ये है कि विवि कैंपस के बाहर के स्टूडेंट पुस्तकालय का लाभ नहीं ले पाएंगे।

3. स्टूडेंट वेलफेयर शुल्क 500 रुपए... कालेजाें द्वारा बीमा शुल्क के 20 रुपए लिए जाते थे। वह भी अब बंद हा़े गया है। लेकिन अब सभी काे देना 500 रुपए देने हाेंगे।

4. विकास शुल्क 500 ... सभी कालेजों द्वारा 200 से 500 रुपए तक शुल्क लिया जाता है। यह नियमित बच्चों से लेते है। अब सभी से विवि वसूलेगा। कालेजों काे शुल्क अलग रहेगा।

5. प्री रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपए... कालेजाें द्वारा इनरालमेंट के पहली साल में 100 से 200 रुपए लिए जाते हैं। किंतु इस शुल्क के अलावा यूनिवर्सिटी प्री रजिस्ट्रेशन के 200 रुपए लेगी। यानी दाेहरा भार आएगा।

परीक्षा शुल्क में 30 प्रतिशत वृद्धि

30 प्रतिशत परीक्षा फीस बढ़ेगा। अभी औसतन फीस 2500 रुपए है। इस साल से 750 रुपए ज्यादा लगेंगे। विवि का कहना है कि पिछले तीन साल में काेराेना के कारण फीस नहीं बढ़ाई थी। इसलिए प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत के हिसाब से वृद्धि हाेगी।