भीलवाड़ा के 2 कॉन्स्टेबल पर फायरिंग कर हत्या के मामले में अजमेर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस के द्वारा शुक्रवार को एक और 25 हजार के फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे भीलवाड़ा पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। 2 दिन पूर्व भी अजमेर जिला पुलिस ने मामले में एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया था।
अजमेर पुलिस ने जोधपुर के सुरेश बिश्नोई (27) पुत्र गणपत राम बिश्नोई को जोधपुर से जयपुर प्राइवेट बस में जाते समय तबीजी से गिरफ्तार किया है। सुरेश बिश्नोई 10 अप्रैल 2021 को भीलवाड़ा के कोटडी थाना क्षेत्र में की गई सिपाही ओंकार रांयका और पवन कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी है। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों का पीछा कर रही थी। भीलवाड़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की और 16 लोगों को गिरफ्तार किया था।
सुरेश बिश्नोई फरार चल रहा था। आईजी अजमेर रेंज के निर्देश पर मांगलियावास थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील ताडा पर रामगंज थाने के सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह समेत पांच लोगों की स्पेशल टीम बनाई गई। जिसने शुक्रवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को मामले का खुलासा एसपी चुनाराम जाट के द्वारा किया गया। एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि आरोपी को भीलवाड़ा पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।
2 दिन पहले एक आरोपी हुआ था गिरफ्तार
अजमेर जिला पुलिस ने 2 दिन पूर्व भी 25 हजार के फरार इनामी आरोपी विक्रम सहारण उर्फ विक्की को चोखा गांव से गिरफ्तार किया था। जिसे भीलवाड़ा पुलिस के सपोर्ट कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ