करौली ब्यूरो रिपोर्ट।  

जिला कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र के टाउन हॉल में सोमवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत में उड़ीसा में हुए हादसे में मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जन प्रति निधि, अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थी मौजूद रहे। करौली जिले में 28 हजार 460 उपभोक्ताओं के खाते में 1 करोड़ 24 लाख 53 हजार 553 रुपए ट्रांसफर किए हैं।

कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना का ‘लाभार्थी उत्सव’ जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केंद्र के टाउन हॉल में आयोजित किया गया। उत्सव में जिले से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल हुए। कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना के प्रदेश भर के 14 लाख लाभार्थियों के खाते में बटन दबाकर वर्चुअल सब्सिडी का लाभ हस्तांतरित किया। साथ ही सीएम ने लाभार्थियों से संवाद किया।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत राज्य सरकार एलपीजी गैस के बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर के लिए 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि सीधे खाते में बतौर सब्सिडी प्रदान कर रही है। यानी बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लेने वालों को गैस सिलेण्डर केवल 500 रुपए में मिल रहा है। जिससे कि आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्प में अब तक इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत कुल लक्ष्य 1 लाख 73 हजार 317 में से लगभग 99 हजार 973 से अधिक उपभोक्ताओं का पंजीकरण हो चुका है, जो कुल लक्ष्य का 57.7 प्रतिशत है। इस दौरान डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक लाखन सिंह मीना, करौली प्रधान हुकुम बाई, हिंडौन प्रधान विनोद जाटव, डीएम अंकित कुमार सिंह, सीईओ ऋषभ मंडल, पीआरओ धर्मेंद्र मीना एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थी मौजूद रहे।