जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस) को वर्ल्ड कप के किसी मैच की मेजबानी तो नहीं मिली, लेकिन यहां विजय हजारे व सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच होंगे। इसके अलावा दो सीनियर वुमंस टीम के मैच भी 24 नवंबर को एसएमएस में होंगे।
हालांकि, अभी वुमंस के मैच की तिथि तय नहीं है। बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल में इसकी घोषणा हुई है। विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 28-28 मैच जयपुर में खेले जाएंगे। सबसे ज्यादा मैच एसएमएस स्टेडियम को ही मिले हैं। विजय हजारे (वनडे) के मैच जयपुर में 23 नवंबर से शुरू हाेंगे, जबकि आखिरी मैच 5 दिसंबर काे हाेगा। इसी तरह, मुश्ताक अली (टी20) का जयपुर में पहला मैच 16 अक्टूबर काे हाेगा, जबकि आखिरी 27 अक्टूबर काे खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप : एसएमएस पहली मीटिंग से बाहर हो गया था, बैठक में चर्चा तक नहीं की गई
वर्ल्ड कप मैच के वेन्यू अलॉट करने को लेकर दो बार बैठक हुई थी। दोनों में से एक में भी एसएमएस स्टेडियम पर चर्चा तक नहीं हुई।
बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पहले बोर्ड ने 12 क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान चुने गए थे। इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई शामिल था।
IPL के दौरान विरोध के चलते विश्वकप के मैच हाथ नहीं आए
आईपीएल के दौरान हुए विरोध और आरसीए व खेल विभाग में तनातनी के बाद बीसीसीआई की ओर से मैदान बदलने की भी अटकलें सामने आईं थी। हालांकि, इनपर आरसीए ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
आरसीए का दावा; मैच के लिए पांच बार रिमांइडर मैसेज किया
दूसरी बैठक में 12 वेन्यू से संख्या 15 कर दी गई। इसके बाद मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम को शामिल किया गया। यहां पर भी एसएमएस का नाम नहीं शामिल नहीं किया गया।
इसके बाद बोर्ड ने वर्ल्ड कप के 10 वेन्यू को फाइनल कर दिया गया। पहले चुने गए 12 वेन्यू में गुवाहाटी, इंदौर, राजकोट को बाहर किया गया। इनकी जगह पर पुणे को जगह मिली।
तिरुवनंतपुरम के साथ गुवाहाटी व हैदराबाद को प्रैक्टिस मैच की मेजबानी सौंपी गई। यहां पर भी सवाईमान सिंह स्टेडियम को प्रैक्टिस मैच देने पर भी कोई चर्चा नहीं की गई है। जबकि आरसीए का दावा हैं कि उनकी तरफ से 5 बार रिमांइडर मैसेज किया गया था।
0 टिप्पणियाँ