हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
सन् 2003 में जब टेलीकाम को कोई जानता नहीं था तब हनुमानगढ मे टेलीकाम ऑपरेटर की क्रांति के रूप मे शुरुआत करने वाले विकास कम्युनिकेशन के संचालक विकास जुनेजा आज किसी परिचय के मोहताज नही है।20 वर्ष पूर्व निजी ऑपरेटर हच (Eassar Hutch) से शुरुआत करने वाला संस्थान 20VI के साथ एक ब्रांड बन गया और अपने क्रन्तिकारी परिवर्तन के सफल व शानदार कार्यकाल की उपलब्धि पर 20वीं वर्षगांठ मना रहा है, इस उपलक्ष मे हनुमानगढ़ के राजवी पैलेस मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस मौक़े पर कंपनी प्रतिनिधिओं द्वारा विकास जुनेजा को स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और सभी ने जुनेजा की मेहनत व लगन ले 20 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी।इस मौक़े पर विकास जुनेजा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ये बात बिलकुल सही है की जब हमनें इस टेलिकॉम कंपनी की शुरुयात की थी तब लोगबाग फोन मे सिम तक अच्छे से सेट नही कर पाते थे और हमारी भी एक शुरुयात थी इस सैक्टर मे,तो काफ़ी संघर्षशील रहा वो समय लेकिन अकेला इंसान कुछ नही कर सकता सबका साथ और सहयोग और मेहनत का ही नतीजा है की आज हम इस मुकाम पर है और जुनेजा अपनी इस सफलता का श्रेय हनुमानगढ़ के उपभोक्ताओं व उनसे जुड़े हर उस व्यक्ति को देते है जिन्होंने इस उपलब्धि को हांसिल करने मे तिनका भर भी सहयोग किया है।गौरतलब है की गत 10 वर्षो मे इंटरनेट मे जो बदलाव की क्रांति आई वो किसी से छुपी नही है और इसकी महत्ता तब और बढ़ गईं जब वैश्विक महामारी कोविड ने देश-दुनिया के लोगों को घरों मे कैद हो गये थे, ऑफिस का काम हो या बच्चों की पढ़ाई सब घर पर रहकर ही हो रहा था।कार्यक्रम मे कंपनी के ZSM रवि साहनी ASM अजय सिंह राठौड़, गौरव गुप्ता,टी.एम हिम्मत सिंह बलविंद्र सिंह, मांगी सिंह, राकेश,मनोहर गुप्ता,निशा,अजय सहित हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ