जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचेंगे। 2 और 4 जून का जोधपुर दौरा प्रस्तावित है। 2 जून को एयरपोर्ट से सीधा पचपदरा निकलेंगे और 4 को जोधपुर लौट कर शाम 6 बजे जयपुर रवाना होंगे। गहलोत शुक्रवार, 2 जून सुबह 10 बजे विशेष विमान से जोधपुर आएंगे और 10:05 बजे हेलिकॉप्टर से पचपदरा (बाड़मेर) के लिए निकलेंगे। पचपदरा से वापस रविवार 4 जून दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से जोधपुर आएंगे और शाम 6 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
4 जून को मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे इसके बाद दोपहर 12:15 से 3:45 बजे तक रिजर्व समय रखा गया है। शाम 4 बजे गहलोत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगाड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। शाम 6 बजे विशेष विमान से जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे। जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री की यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
0 टिप्पणियाँ