कोटा - हंसपाल यादव 
छबड़ा प्रशासन की हठ धर्मिता के चलते दिन के समय कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश व लोडिंग वाहनों के  आवागमन जहा लोगो के लिए यमदूत बने हुवे है। ऐसे में मात्र एक सप्ताह में ही आज दूसरी बड़ी घटना हो जाने से एक 25 वर्षीय युवक समेत उसके 1 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।
उक्त घटना छबड़ा कस्बे के रिछडा गांव के समीप की बताई जा रही है छबड़ा सालपुरा मार्ग पर रिछडा गांव के समीप सामने से आ रहे गिट्टी से भरे ट्रक के बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दिए जाने से जलवाड़ा निवासी 25 वर्षी शोभा नामक गाडिया लुहार युवक व उसके एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई ,घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो मृतकों के शवों को छबड़ा चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवा दिया है ,वही घटना के बाद से चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया है। ट्रक व चालक की तलाश में छबड़ा पुलिस ने कवाई व सालपुरा पहुच दुकानों के सी सी फुटेज आधार पर तलाश शुरू कर दी है।