हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
जिला प्रभारी मंत्री और आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार व समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने रविवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान द्वारा स्वीकृत 16.77 करोड रुपए की लागत से शहरी जल प्रदाय परियोजना नोहर के अंर्तगत पेयजल भंडारण हेतु स्टोरेज टैंक एवं पंप हाउस निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं 1.60 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित नगरपालिका भवन का लोकार्पण किया।
नोहर के पीएचईडी कार्यालय भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री  गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि नोहर की जनता ने जिस विधायक को चुना, वह युवा है और अपनी बात मजबूती के साथ रखते हैं। मुख्यमंत्री जी के भी लाडले विधायक हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में अग्रणी है। चाचाण ने पिछले साढ़े चार सालों में अपने विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य करवाए हैं जो पिछले 40 सालों में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जहां पहले नोहर जैसे उपखंड का नाम बजट घोषणाओं में नहीं आता था, वही इन 5  बजट घोषणाओं में नोहर का नाम 5 दर्जन से अधिक बार आया है । सिर्फ नोहर कि ही बजट घोषणाओं को में गिनाने लगू तो 1 घंटे से भी अधिक वक्त लगेगा । उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोतियों से भी कीमती किसान भाइयों, यह देश आपके खून पसीने से बना है और आप ही इस देश की आत्मा है ।
जिला प्रभारी मंत्री ने नोहर विधायक  अमित चाचाण द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में नोहर में खूब कार्य हुए हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नोहर आदर्श बनता जा रहा है। साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को पढ़ाओ, ताकि वे आगे जाकर जिला कलेक्टर, एसडीएम और बड़े अधिकारी बन  सके और यही हमारे संविधान की ताकत है । मेघवाल ने कहा कि बंदूक की गोली में जो ताकत नहीं है, वह संविधान में ताकत है । उन्होंने आमजन से अपील की है कि महंगाई राहत कैंप के माध्यम से आमजन को दी जा रही राहत के लिए कैंपों में अधिक से अधिक संख्या में आकर पंजीकरण करवाएं तथा राज्य सरकार द्वारा आमजन को 100 यूनिट बिजली फ्री, 2000 यूनिट किसानों के लिए बिजली फ्री, 125 दिन का मनरेगा के तहत रोजगार,  कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, चिरंजीवी में 25 लाख का बीमा, चिरंजीवी दुर्घटना योजना के तहत दस लाख के बीमा जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आमजन को राहत दी है।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नोहर विधायक अमित चाचाण ने की। इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री के नोहर पहुंचने पर विधायक अमित चाचाण, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र चाचाण, प्रधान सोहन ढील,श्रवण तंवर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।  
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोहर विधायक अमित चाचाण ने पिछले साढ़े चार वर्षों में नोहर विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस 16.70 करोड रुपए की लागत से स्टोरेज टैंक एवं पंप हाउसों के निर्माण से नोहर वासियों का अधूरा सपना पूरा होगा तथा भविष्य में उन्हें दूषित पानी नहीं पीना पड़ेगा और ना ही खालो का पानी पीना पड़ेगा । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री तथा जलदाय मंत्री का आभार व्यक्त किया । मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ है कि 40 वर्ष से जो जनता सपना देख रही थी, वह सपने साकार हो रहे हैं। शिक्षा, पानी, चिकित्सा हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो रहे हैं । पहले नोहर में एकमात्र महाविद्यालय था जो 1984 में खुला था, अब साढ़े चार वर्षों में मुख्यमंत्री ने नोहर में पांच नए महाविद्यालय खोले हैं, जिनमें से गर्ल्स कॉलेज बिहाणी परिवार कि मदद से 5 करोड रुपए की लागत से बन रहा है । इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के लिए श्रीमती हेम कंवर को भी धन्यवाद कहा, जिन्होंने इस महाविद्यालय के लिए 6 बीघा भूमि दान में दी है । पल्लू में बन रहे महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है तथा साढ़े चार करोड रुपए के वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं, उन्होंने आगे कहा कि 40 वर्ष बाद नोहर के राजकीय चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया तथा यहां आईसीयू वार्ड का निर्माण किया गया, तथा ब्लड बैंक का निर्माण हो रहा है । यहां हॉस्पिटल में 20 से अधिक डॉक्टर नियुक्त है, हरियाणा से भी मरीज आकर यहां अपना इलाज करवाते हैं । उन्होने आगे कहा कि रोडवेज डिपो की घोषणा तथा 361 करोड रुपए की लागत से नोहर चूरू सड़क निर्माण, 20 करोड़ की लागत से नोहर सिरसा सड़क, 58 करोड़ की लागत से नोहर सरदारशहर सड़क, 15 करोड़ की लागत से नोहर ऐलनाबाद सड़क निर्माण के कार्य लगभग पूरे हो चुके है ।
चाचान ने कहा कि नोहर में मुख्यमंत्री द्वारा कि गई घोषणाओं को धरातल पर लागू करते हुए थाना, सीएचसी, पीएचसी, तहसील, 132 जीएसएस स्टेशन तथा 140 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है । अब दूर दराज के गांव भी उपखंड मुख्यालय से सड़क से जुड़ रहे है । उन्होंने महंगाई राहत कैंप का जिक्र करते हुए कहा कि इस बढ़ती हुई महंगाई में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राहत प्रदान करते हुए आमजन को 10 योजनाओं के माध्यम से आमजन को घर के नजदीक जाकर लाभ दे रहे हैं ।इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल के अलावा नोहर विधायक अमित चाचाण, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राजेंद्र चाचाण,ज़िला स्तरीय अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक श्रवण तंवर, पीएचईडी एसई राममूर्ति चौधरी, चेयरमैन मोनिका खटोतिया, उपजिला प्रमुख मुकेश सहारण, नगरपालिका उपाध्यक्ष रुस्तम चावली, पूर्व चेयरमैन बाबूलाल सुथार,वेद प्रकाश सिहाग,बाबूलाल चाचान, उपप्रधान राम कुमार सैनी, प्रवीणा मेघवाल दयानंद बेरवाल, राजीव गांधी युवा मित्र चंद्रकला नायक, सरपंच  रजीराम ज्यानी,  रतिराम पारीक, अमर सिंह, बुधराम शर्मा, आत्म प्रकाश, देवीलाल रोहिल्ला,सुरेश सोनी, महावीर स्वामी, एसडीम  सत्यनारायण सुथार,ओम खटोतिया, अनूज खदरिया, तहसीलदार ओम प्रकाश, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नोहर सहित अनेक जनप्रतिनिधि व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
नंदीशाला की घोषणा
विधायक अमित चाचान ने समारोह में बताया कि मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत कि घोषणा को मूर्त रुप देते हुए पंचायत समिति स्तर पर एक नंदीशाला नोहर के अंदर 1.57 करोड़ की लागत से बन रही है, जिसका शिलान्यास गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के कर कमलों से 13 जून को होगा ।