जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

प्रदेश के 16 आरएएस अफसर आईएएस में प्रमोट हो गए हैं। केंद्रीय कार्मिक और ट्रैनिंग विभाग (DOPT) ने 16 अफसरों को आईएएस में प्रमेाट करने की अधिसूचना जारी कर दी है। आईएएस में प्रमोट होने वाले आरएएस 1996 और 1995 बैच के हैं। 1996 बैच के नौ और 1997 बैच के सात आरएएस अफसर आईएएस में प्रमोट हुए हैं। प्रमोट होने वाले अफसरों को 2022 का बैच मिलेगा।

आईएएस बनने वालों में सीएम के जॉइंट सेक्रेटरी हनुमान मल ढाका और स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा के स्पेशल असिस्टेंट बचनेश अग्रवाल भी शामिल हैं। दोनों 1997 बैच के हैं। जयपुर हेरिटेज नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर राजेंद्र वर्मा आईएएस बन गए हैं। राजेंद्र वर्मा हाल ही जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर और कांग्रेस पार्षदों के साथ टकराव के कारण विवादों में आए थे।

ये 16 आरएएस अफसर बने आईएएस : प्रियंका गोस्वामी, जगजीत सिंह मोंगा, रामनिवास मेहता, डॉ. अरूण गर्ग, राजेंद्र कुमार वर्मा, अल्पा चौधरी, संचिता बिश्नोई,हर्ष सावनसूखा, आशुतोष गुप्ता, बाबूलाल गोयल, बालमुकुंद असावा, नारायण सिंह, किशोर कुमार, हनुमानमल ढाका, बचनेश कुमार अग्रवाल और वासुदेव मालावत।

प्रियंका गोस्वामी अभी राज्य सूचना आयोग में सचिव हैं। जगजीत मोंगा जयपुर डिस्कॉम में सचिन प्रशासन के पद पर हैं। रामनिवास मेहता डीओपी में जॉइंट सैक्रेट्री के पद पर, डॉ अरुण गर्ग रीको में एडवाइजर इंफ्रा हैं। अल्पा चौधरी हाउसिंग बोर्ड में सचिव हैं।

तत्कालीन PWD मंत्री भरत सिंह के एसए रहते चर्चित रहे थे रामनिवास मेहता

आईएएस में प्रमोट हुए रामनिवास मेहता चर्चित अफसर रहे हैं। मेहता नवंबर 2011 से लेकर दिसंबर 2013 तक तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री भरत सिंह के स्पेशल असिस्टेंट रहे थे। उस दौरान खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदारों पर एक्शन लेने और सड़कों की क्वालिटी चैंकिंग अभियान काफी चर्चित रहा था।

मंत्री ने 10 दिन में दिया था राजेंद्र वर्मा को नगर निगम से हटाने का आश्वासन

राजेंद्र वर्मा को मंत्री महेश जोशी ने 10 दिन में जयपुर हेरिटेज नगर निगम से हटाने का आश्वासन दिया था। अब आईएएस बनने के बाद उनकी दूसरी जगह पोस्टिंग हो जाएगी। इससे मेयर और पार्षदों की नाराजगी भी दूर हो जाएगी अौर वर्मा को दूसरी जगह पोस्टिंग मिलने से टकराव भी टल जाएगा।